Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अप्रैल में फिर कोरोना ने डराया, 15 दिन में 35852 लोग संक्रमित, महामारी ने ली 2055 की जान

Advertiesment
हमें फॉलो करें CoronaVirus
, शनिवार, 30 अप्रैल 2022 (11:53 IST)
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 3,688 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,75,864 हो गई। पिछले 15 दिन के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो कोरोना फिर भयावह होता नजर आ रहा है। अप्रैल के आखिरी 15 दिन में 35852 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इस अवधि में महामारी से 2055 लोगों की मौत हो गई। हालांकि इसमें से 1394 लोगों की मौत असम सरकार ने पुराने बैकलॉग के रूप में दर्शाई।

इन 15 दिनों में से 3 बार 3000 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले, 9 बार 2000 से 3000 के बीच कोरोना संक्रमित मिले जबकि 2 बार 1000 से 2000 के बीच कोरोना संक्रमित पाए गए। केवल 1 दिन ही दिन ऐसा था जब 1000 से कम कोरोना मरीज मिले।

अकेले दिल्ली में ही पिछले 7 दिनों में दिल्ली में 8856 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि ज्यादातर मरीजों में कोरोना के गंभीर लक्षण नहीं है और उनका घर पर ही इलाज चल रहा है।

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्रियों की बैठक में स्पष्ट कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों ने एक बार फिर मास्क अनिवार्य कर दिए।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 50 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,23,803 हो गई है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।
 
वहीं, देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 18,684 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 883 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
 
अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.74 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.66 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,25,33,377 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 188.89 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 50 नए मामले सामने आए, जिनमें केरल में 45, दिल्ली और महाराष्ट्र से दो-दो और उत्तर प्रदेश में एक मौत का मामला सामने आया।
 
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,607 नए मामले आए और दो लोगों की मौत हो गई। इस दौरान संक्रमण दर 5.28 प्रतिशत रही। पिछले 7 दिनों में दिल्ली में 8856 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
 
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 148 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 78,77,577 हो गई, जबकि 2 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,47,842 हो गई।
 
देश में अभी तक संक्रमण से कुल 5,23,803 मरीजों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,47,842, केरल के 69,011, कर्नाटक के 40,099, तमिलनाडु के 38,025, दिल्ली के 26,174, उत्तर प्रदेश के 23,507 और पश्चिम बंगाल के 21,201 मरीज थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पेट्रोल डीजल के दामों में आज भी कोई बदलाव नहीं, जानिए 4 महानगरों में क्या हैं भाव