ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई टेंशन, 300 पार हुआ संक्रमितों का आंकड़ा, PM मोदी की हाईलेवल मीटिंग

Webdunia
गुरुवार, 23 दिसंबर 2021 (18:25 IST)
नई दिल्ली। देश में ओमिक्रॉन (Omicron) और कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों ने केंद्र सरकार की चिंताओं को बढ़ा दिया है। मीडिया खबरों के मुताबिक गुरुवार शाम Omicron के आंकड़ों में बढ़ोतरी होते हुए यह संख्या 300 पार कर गई। इसके बाद अब तक के मामले 316 हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हाइलेवल मीटिंग भी शुरू हो गई है। महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के बढ़ते मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में गुरुवार को मुंबई में कोरोना के 602 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 1 मौत की भी खबर है। 
 
कोविड-19 के स्टेटस और तैयारियों की समीक्षा के दौरान केंद्र ने राज्यों को यह सलाह दी है कि वह सतर्क रहें और सकारात्मक रूप से मामलों को मॉनिटर करें। इसके अलावा जिलों में नए मामलों और डबलिंग रेट पर भी नजर रखें।

कर्नाटक में बृहस्पतिवार को कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए, जिसके बाद इस स्वरूप से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 31 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के. सुधाकर ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि संक्रमितों में सात महिलाएं हैं जिनमें नौ और 11 वर्ष की दो लड़कियां शामिल हैं। सुधाकर ने कहा, कर्नाटक में आज ओमिक्रॉन से संक्रमण के 12 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 31 हो गए।

ALSO READ: इंदौर में Omicron का खतरा, विदेश यात्रा से आए 14 लोग मिले Corona संक्रमित
उन्होंने कहा कि 10 मरीज बेंगलुरु के हैं, जबकि मैसूर और मेंगलुरु में एक-एक मरीज मिला। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, मरीजों को पृथक-वास में रखा गया है और उनका उपचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि संक्रमितों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है।
ALSO READ: Sperm की क्वालिटी भी खराब करता है कोराना वायरस, ये नई रिसर्च आपको चौंका देगी!
वहीं केरल में बृहस्पतिवार को कोरोना के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए जिसके बाद इस स्वरूप से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 29 हो गए। स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने यह जानकारी दी।

विदेश से एर्नाकुलम पहुंचे चार लोगों और कोझिकोड जिले के एक निवासी में वायरस का यह स्वरूप पाया गया है। मंत्री ने कहा कि एर्नाकुलम में ब्रिटेन से आए 28 और 24 वर्ष के दो लोगों, अल्बानिया से आए 35 वर्षीय एक व्यक्ति तथा नाइजीरिया से आए एक अन्य व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

कोझिकोड में संक्रमित पाया गया व्यक्ति बेंगलुरु हवाई अड्डे से केरल आया था। जॉर्ज ने कहा कि सभी संक्रमितों का अस्पताल में उपचार चल रहा है और उनके संपर्क में आने वालों की सूची बनाई जा रही है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

सभी देखें

नवीनतम

Haryana : खट्टर के भतीजे ने कांग्रेस में शामिल होने की खबरों का किया खंडन, बोले- भाजपा और अपने चाचा के साथ हूं

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

Tirupati Laddu : CM नायडू बोले- YSRCP ने भंग की TTD की पवित्रता, लड्डू में मिलावटी घी का किया इस्तेमाल

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

अगला लेख
More