Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

दुनिया में कोरोना से 5.43 लाख की मौत, संक्रमित 1 करोड़ के पार

हमें फॉलो करें दुनिया में कोरोना से 5.43 लाख की मौत, संक्रमित 1 करोड़ के पार
, बुधवार, 8 जुलाई 2020 (12:13 IST)
बीजिंग/जिनेवा/नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर दिनोदिन बढ़ता ही जा रहा है और दुनिया भर में इसके संक्रमितों की संख्या 1.17 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि 5.43 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
 
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार विश्व भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,17,97,891 हो गई है जबकि 5,43,481 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
 
कोविड-19 के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है।
 
विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 29,93,759 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 1,31,455 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 16,68,589 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 66,741 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
webdunia
भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 22,752 नए मामले सामने आए हैं और अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,42,417 हो गई है। इसी अवधि में कोरोना वायरस से 482 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 20,642 हो गई है। देश में इस समय कोरोना के 2,64,944 सक्रिय मामले हैं और अब तक 4,56,831 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।
 
रूस कोविड-19 के मामलों में चौथे नंबर पर है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 6,93,215 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 10,478 लोगों ने जान गंवाई है। पेरु में लगातार हालात खराब होते जा रहे है वह इस सूची में पांचवें नंबर पर पहुंच गया है वहां संक्रमितों की संख्या 3,09,278 हो गई तथा 10,952 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण के मामले में चिली विश्व में छठे स्थान पर आ गया हैं। यहां अब तक कोरोना वायरस से 3,01,019 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 6434 है।
 
ब्रिटेन संक्रमण के मामले में सातवें नंबर पर आ गया है। यहां अब तक इस महामारी से 2,87,874 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 44,476 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
 
कोरोना संक्रमण के मामले में मैक्सिको स्पेन से आगे निकलकर आठवें स्थान पर आ गया है और यहां संक्रमितों की संख्या 2,68,008 पहुंच गई है और अब तक इस वायरस से 32,014 लोगों की मौत हुई है। स्पेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 252,130 है जबकि 28,392 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
कोरोना वायरस से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में दसवें स्थान पर है। यहां संक्रमितों की संख्या 2,45,688 हो गई है और 11,931 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। यूरोपीय देश इटली ग्याहवें स्थान पर पहुंच गया है यहां अब तक कोविड-19 से 2,41,956 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 34,899 लोगों की मौत हुई है।
 
webdunia
पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या सवा दो लाख से अधिक हो गई है और यहां अब तक 2,34,509 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4839 लोगों की मौत हो चुकी है। एक अन्य पड़ोसी देश बांग्लादेश में 168645 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं जबकि 2151 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
 
सऊदी अरब कोरोना संक्रमण के मामले में तुर्की और फ्रांस से आगे निकल गया है और यहां संक्रमितों की संख्या 2,17,108 हो गई है और 2017 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका भी कोरोना संक्रमण के मामले में तुर्की और फ्रांस से आगे पहुंच गया है। यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 215855 हो गई और 3502 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,07,897 हो गई है और 5260 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 206,072 हैं और 29,936 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में 1,98,343 लोग संक्रमित हुए हैं और 9032 लोगों की मौत हुई है।

वैश्विक महामारी कोरोना के उद्गमस्थल चीन में अब तक 84,917 लोग संक्रमित हुए हैं और 4,641 लोगों की मृत्यु हुई है। कोरोना वायरस से बेल्जियम में 9774, कनाडा में 8765, नीदरलैंड में 6151, स्वीडन में 5447, इक्वाडोर में 4873, मिस्र 3489, इंडोनेशिया 3309, इराक 2685, स्विट्जरलैंड में 1966, आयरलैंड में 1742, पुर्तगाल में 1629 और अर्जेंटीना में 1644 लोगों की मौत हुई है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तरप्रदेश के एक आश्रम से जबरन बंधुआ मजदूर बनाए गए 8 बच्चों को छुड़ाया