पुणे। महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। राज्य के पुणे और मुंबई में पिछले 24 घंटों में 10000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। देश के टॉप 10 कोरोना संक्रमित जिलों में से 8 महाराष्ट्र के हैं।
महाराष्ट्र के पुणे जिले में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,907 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 6,04,037 हो गए।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 62 और मरीजों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की कुल संख्या बढ़ कर 10,402 पहुंच गई।
पुणे में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण प्रवासी मजदूर शहर छोड़कर अपने गांव की तरफ जा रहे हैं। पुणे रेलवे पीआरओ ने बताया कि प्रवासी मजदूरों के लिए रेलवे स्टेशन पर प्रर्याप्त व्यवस्था की गई है। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भेजा जा रहा हैं। हमें लोगों के सहयोग की ज़रूरत है।
पड़ोस में स्थित पिम्परी चिंचवड़ में संक्रमण के 2,784 नए मामले सामने आए, जिसके बाद वहां संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,58,768 हो गए।
उधर मुंबई में भी कोविड-19 के 10,428 नए मामले सामने आए, 23 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4,82,760 हुई जबकि मृतक संख्या 11,851 पर पहुंची।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 59,907 मामले सामने आए। 322 लोगों की मौत इस अवधि में हुई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 31,73,261 है। 5,01,559 एक्टिव केस हैं। अब तक 56 हजार 652 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।