Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मई के पहले 6 दिन में मिले थे 23 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित, जून में मिले 7.61 लाख मरीज

हमें फॉलो करें मई के पहले 6 दिन में मिले थे 23 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित, जून में मिले 7.61 लाख मरीज
, रविवार, 6 जून 2021 (11:00 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस का कहर तेजी से कम हो रहा है। जून के पहले 6 दिनों में 7.61 लाख कोरोनावायरस से संक्रमित हुए जबकि 17659 लोगों की मौत हो गई।
 
1 जून से 6 जून तक देश में 761805 लोग कोरोना का शिकार बने। इस तरह देखा जाए तो देश में प्रतिदिन औसत रूप से 1.27 लाख मरीज कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। वहीं जून के पहले 6 दिनों में इस महामारी की वजह से औसतन 2943 लोग प्रतिदिन मारे जा रहे हैं।
 
अगर मई के पहले 6 दिनों में ही 23 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए थे। जबकि इस महामारी ने इन 6 दिनों में 21,838 लोगों की जान ले ली। इससे पहले अप्रैल में औसतन 2.20 लाख मामले प्रतिदिन सामने आए थे।
 
मई और जून की तुलना करने पर संक्रमण और मरने वालों के आंकड़ों में आई कमी को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। इसी तरह का अंतर एक्टिव मरीजों में भी देखा जा सकता है। 6 मई को देश में 34,87,229 एक्टिव मरीज थे जो अब घटकर 14,77,799 रह गए हैं। इस तरह मात्र 1 माह में 20 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
 
उल्लेखनीय है कि रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,14,460 नए मामले सामने आए जो 60 दिन की अवधि में सबसे कम संख्या है। इसके साथ ही दैनिक संक्रमण दर घटकर अब 5.62 प्रतिशत रह गई है। वहीं, महामारी से 2,677 और लोगों की मौत हो गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

योगी आदित्यनाथ से मोदी और शाह है नाराज,जन्मदिन पर बधाई ट्वीट नहीं होने से उठे सवाल?