World Corona Update: विश्व में कोरोना के मामले साढ़े 12 करोड़ के पार, 27.55 लाख से अधिक लोगों की मौत

Webdunia
शुक्रवार, 26 मार्च 2021 (16:53 IST)
वॉशिंगटन/ रियो डि जेनेरो/ नई दिल्ली। दुनिया में कोरोनावायरस (कोविड-19) महामारी से संक्रमितों की संख्या 12.55 करोड़ के पार पहुंच गई है और इस वायरस के संक्रमण से अब तक 27.55 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12 करोड़ 55 लाख 11 हजार 119 तक पहुंच गई है, जबकि अभी तक इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 27 लाख 55 हजार 540 हो गई है।

ALSO READ: Corona India Update: 4 दिन में मिले 2 लाख नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव केसेस बढ़कर 3.55%, जानिए 10 राज्यों का हाल...
 
वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है तथा यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ की संख्या पार कर चुकी है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,00,79,283 हो गई है जबकि 5 लाख 46 हजार 822 मरीजों की मौत हो चुकी है। दुनिया में 1 करोड़ से अधिक कोरोना संक्रमितों की संख्या वाले 3 देशों में शामिल ब्राजील दूसरे स्थान पर है और यहां अब तक 1 करोड़ 23 लाख 20 हजार 169 लोग इस वायरस के संक्रमण से प्रभावित हुए हैं। यहां 3 लाख से अधिक 3,03,462 मरीजों की मौत हो चुकी है।
 
भारत के कई राज्यों में कोरोना के मामले फिर तेजी से बढ़ रहे हैं और यह विश्व में तीसरे स्थान पर बना हुआ है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 58,886 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 18 लाख 46 हजार 652 हो गई है। इस दौरान 32,987 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,12,64,637 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 25,874 से बढ़ने से अब 4,21,066 हो गए हैं। इसी अवधि में 257 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,60,949 हो गई है।

ALSO READ: 5 माह बाद CoronaVirus के 59,118 नए मामले, 3.5 माह बाद 4 लाख से ज्यादा एक्टिव मरीज
 
शीर्ष 3 देशों अमेरिका, ब्राजील और भारत के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों में चौथे स्थान पर अब फ्रांस पहुंच गया है। फ्रांस में कोरोना से अब तक 44,84,659 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 93,535 मरीजों की मौत हुई है। इसके बाद रूस है, जहां कोरोनावायरस से 44.42 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 95,010 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोनावायरस प्रभावितों की कुल संख्या 43.32 लाख के पार पहुंच गई है और 1,26,684 लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में संक्रमितों की संख्या 34.64 लाख से अधिक हो गई है और 106,799 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस महामारी से अब तक 32.47 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 74,420 लोगों की मौत हो चुकी है।



ALSO READ: Indore Corona Update: इंदौर में 1 ही दिन में रिकॉर्ड 612 संक्रमित आए सामने, अब तक 951 मौतें
 
तुर्की में कोरोनावायरस से अब तक 31.20 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 30,619 लाेगों ने जान गंवाई है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 27.44 लाख से ज्यादा हो गई है और 75,671 लोगों की मौत हो चुकी है। कोलंबिया में कोरोनावायरस से अब तक 23.59 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 62,519 लोगों ने जान गंवाई है।
 
अर्जेंटीना में कोरोना से 22.78 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 55,092 लोगों की जान जा चुकी है। मैक्सिको में कोरोनावायरस से 22.14 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 2,00,211 लोगों की मौत हो चुकी है। पोलैंड में कोरोना वायरस से 21.54 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और इस महामारी से 50,860 लोग जान गंवा चुके हैं। ईरान में कोरोना वायरस से 18.30 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 62,142 लोगों की मौत हो चुकी है। यूक्रेन में संक्रमितों की संख्या 16.46 लाख के पार हो गई है और 33,063 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोनावायरस से करीब 15.41 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और 52,535 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
पड़ोसी देश पाकिस्तान में अब तक कोरोना से 6,45,356 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 14,091 मरीजों की मौत हो चुकी है। एक अन्य देश बांग्लादेश में कोरोना से अब तक 5,84,395 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि इनमें से 8,797 मरीजों की मौत हुई है। दुनिया के अन्य देशों में भी कोरोना का कहर जारी है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: विमान में बम की झूठी धमकी, एक गिरफ्तार

बहराइच हिंसा में UP पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य साजिशकर्ता 5 साथियों के साथ गिरफ्तार

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

अयोध्या में 35 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने की 14 कोसी परिक्रमा

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

अगला लेख
More