भारत में corona के मामले 48.34 लाख के पार, 37.61 लाख से अधिक स्वस्थ

Webdunia
सोमवार, 14 सितम्बर 2020 (01:54 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के मामलों में वृद्धि का सिलसिला जारी है और रविवार देर रात तक 82,467 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 48.34 लाख से अधिक हो गई लेकिन राहत की बात यह है कि रोगमुक्त लोगों की संख्या भी बढ कर 37.61 लाख से अधिक हो गई है।
 
विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक देश में संक्रमितों की संख्या 48,34,255 हो गई है। इस दौरान कोरोना से 62,102 लोगों के स्वस्थ होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या 37,61,400 पहुंच गई। मरीजों के स्वस्थ होने की दर 77.80 फीसदी हो गई है। इसी अवधि में 1026 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 79,640 हो गई है।
 
स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नए मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 19,401 बढ़कर 9,92,576 हो गए हैं। इस बीच देश में एक लाख से अधिक कोरोना सकंगमण के मामले वाले राज्यों की संख्या 14 हो गई है। राजस्थान एक लाख से अधिक संक्रमण मामलों के साथ देश का 14वां राज्य बना।
 
महाराष्ट्र 2,90,344 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। उसके बाद कर्नाटक में 99,203 मामले और आंध्र प्रदेश में 95,072 सक्रिय मामले हैं। विश्व में कोरोना की स्थिति की बात करें तो अमेरिका में इस वायरस के संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक 64.89 लाख हो गई है और अब तक 1.93 लाख से अधिक लोगों की इससे जान जा चुकी है। इसके बाद भारत का स्थान है।
 
तीसरे नंबर पर ब्राजील है, जहां अब तक 43.15 लाख लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं तथा 1.31 लाख से अधिक के लोगों की मौत हुई है। मौत के मामले में ब्राजील अब भी दूसरे स्थान पर है। देश में सक्रिय मामले 20.53 प्रतिशत और रोग मुक्त होने वालों की दर 77.80 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.64 फीसदी है।
 
महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 10,576 बढ़कर 2,90,344 हो गई तथा 416 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 29,531 हो गई। इस दौरान 11,549 मरीजों के संक्रमणमुक्त होने से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 7,40,061 हो गई। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra : जब धरती में समा गया पूरा ट्रक, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Haryana Election : AAP के प्रचार अभियान में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल, बोले- पूरा राज्य चाहता है परिवर्तन

Gaganyaan Mission को लेकर क्‍या है चुनौती, प्रक्षेपण से पहले ISRO चीफ ने दिया यह बयान

One Nation One Election : पूर्व CEC कुरैशी ने बताईं एक देश एक चुनाव की खूबियां और खामियां

महाराष्ट्र में MVA के बीच सीटों का बंटवारा, जानिए किसको मिलीं कितनी सीटें

अगला लेख
More