बेंगलुरु। कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान भी कोरोनावायरस संक्रमण का प्रकोप जारी रहा। इस दौरान कोरोना के 14 हजार से अधिक नए मामलों के मुकाबले स्वस्थ होने वालों की संख्या में गिरावट होने से सक्रिय मामले 96 हजार की संख्या को पार कर चुके हैं। राज्य में गुरुवार को 14,738 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 लाख से अधिक हो गई है। लेकिन चिंता की बात यह है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या में कमी होने से सक्रिय मामले बढ़कर 96,000 के पार पहुंच गए।
कोरोना सक्रिय मामलों के मामले में कर्नाटक का उत्तरप्रदेश के बाद चौथा स्थान है जबकि संक्रमण के मामले में कर्नाटक, केरल के बाद तीसरे स्थान पर है जबकि महाराष्ट्र पहले स्थान पर है। कोरोनावायरस के कारण हुई मौतों के मामले में भी कर्नाटक अब महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या 11,09,650 हो गई है। इस दौरान 3,591 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 9,99,958 हो गई है। इसी अवधि में 66 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 13,112 हो गया है।
नए मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में भारी कमी होने के कारण सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। राज्य में सक्रिय मामले 11,081 और बढ़कर अब 96,561 पहुंच गए हैं। गौरतलब है कि कोरोनावायरस संक्रमण के सक्रिय मामलों में कर्नाटक पूरे देश में उत्तरप्रदेश के बाद चौथे स्थान पर है। महाराष्ट्र में हालांकि सक्रिय मामले बढ़कर 6.20 लाख के पार पहुंच गए हैं। (वार्ता)