Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

CM योगी ने कहा- रैपिड एंटीजेन टेस्टिंग को दिया जाए बढ़ावा

हमें फॉलो करें CM योगी ने कहा- रैपिड एंटीजेन टेस्टिंग को दिया जाए बढ़ावा
, शुक्रवार, 26 जून 2020 (15:44 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रैपिड एंटीजेन टेस्टिंग को बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि इस विधि को अपनाकर कम समय में ही सैम्पल के जांच परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं।
 
योगी ने शुक्रवार को यहां अपने सरकारी आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि रैपिड एंटीजेन टेस्टिंग को बढ़ाने की आवश्यकता है। इस विधि को अपनाकर कम समय में सैंपल के जांच परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं। टेस्टिंग क्षमता में वृद्धि के लिए लगातार प्रयास किए जाए।
 
उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने तथा संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए लगातार प्रयास किया जाना आवश्यक है। सभी सरकारी तथा निजी चिकित्सालयों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की जाए। कोविड एवं नॉन कोविड चिकित्सालयों के कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग की जाए। इन अस्पतालों से लगातार संवाद बनाकर चिकित्सा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए। 
 
योगी ने कहा कि मेडिकल इंफेक्शन को रोकने के लिए चिकित्साकर्मियों को सभी सावधानियों की जानकारी उपलब्ध कराई जाए। इसके लिए डॉक्टरों तथा अन्य चिकित्साकर्मियों की ट्रेनिंग का कार्य लगातार संचालित करना होगा। मेडिकल टीम को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए पीपीई किट, एन-95 मास्क, ग्लव्स एवं सेनिटाइजर आदि की सुचारु व्यवस्था बनाए रखी जाए। पुलिस तथा पीएसी के कार्मिकों को संक्रमण से बचाने के लिए सभी सावधानियां बरती जाएं।
 
कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने में बेहतर सर्विलांस की उपयोगिता का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरी और ग्रामीण इलाकों में निगरानी समितियों को सक्रिय रखा जाए। स्क्रीनिंग टीम के माध्यम से मेडिकल स्क्रीनिंग का कार्य प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए। इसके लिए टीम को इंफ्रारेड थर्मामीटर तथा पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराए जाएं।
 
उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग का कार्य निरंतर किया जाए। बाजारों, चौराहों आदि में नियमित तौर पर फुट पेट्रोलिंग करते हुए सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी भीड़ एकत्र न हो। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन कराया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि लोग मास्क का अवश्य उपयोग करें। उन्होंने वृद्धाश्रम, महिला संरक्षण गृह तथा बालगृह में रैंडम चेकिंग कराते हुए संक्रमण को नियंत्रित करने के निर्देश दिए।
 
आकाशीय बिजली से सुरक्षा : योगी ने कहा कि आकाशीय बिजली की आपदा से सुरक्षित रखने के उपायों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। इस संबंध में बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी लोगों को बताई जाए। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से दैवीय आपदा से होने वाली जनहानि को रोका जा सकेगा। उन्होंने गौवंश के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश भी दिए। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोनावायरस live Updates : राजस्थान में कोरोनावायरस संक्रमण के 91 नए मामले