Coronavirus : कोरोना के चलते घर से दूर बेटियों का हौसला बढ़ाने के लिए पहुंचे मामा शिवराज

विकास सिंह
सोमवार, 30 मार्च 2020 (13:58 IST)
भोपाल। देश के साथ मध्यप्रदेश भी इस वक्त कोरोना के कहर से जूझ रहा है। कोरोना के साये में प्रदेश की बागडोर संभालने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब खुद मैदान में उतर आए है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार संकट के इस समय लोगों के बीच पहुंचकर लॉकडाउन के समय आमजन को मिल रही सुविधाओं का जायजा ले रहे और उनकी  हौसला अफजाई भी कर रहे है।
 
सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहर के कई इलाकों का दौरा कर लोगों की समस्याओं को जाना। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कई हॉस्टल का दौरा कर वहां पर मौजूद छात्राओं की समस्या को जाना और उसको तुरंत समाधान करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने दौरे के दौरान जेके रोड स्थित आईटीआई महिला छात्रावास के साथ कई हॉस्टल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हॉस्टल में छात्राओं के साथ संवाद करते हुए कहा कि संकट कुछ दिन का है। सरकार के निर्देशों का पालन करेंगे तो जल्दी इस संकट से बाहर आ जाएंगे।

बेटियों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने उनसे हॉस्टल में मौजूद व्यवस्थाओं के बारे में जाना और कहा कि घर में फोन करके बता देना मम्मी पापा से, की चिंता न करें,यहां मामा है। उन्होंने बेटियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कुछ दिन की समस्याएं है और हम मिलकर लड़ेंगे और कोरोना को परास्त करेंगे। 
इस दौरान मुख्यमंत्री भोपाल में कोविड को लेकर बनाए गए कंट्रोल रूप पहुंचे जहां उन्होंने कंट्रोल रूम में काम करने वालों को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वह प्रदेश की जनता की तरफ से आभारी है कि संकट के समय में रात दिन काम कर रहे है। मुख्यमंत्री ने कंट्रोल रूम काम कर रही महिला कर्मचारियों से कंट्रोल रुम के कामकाज को समझा और उनको लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद करने के लिए प्रोत्साहित किया। 
 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के दौरान प्रशासन की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील कर रहे है। इससे पहले शनिवार को भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी लोगों के पहुंचकर पूरी जमीनी स्थिति को जाना था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सिर्फ कड़े कानून से न्यायपूर्ण समाज नहीं बनता, CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने क्‍यों कहा ऐसा...

वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने की होड़, ट्रेन के आगे पटरी पर गिरीं BJP विधायक, वीडियो वायरल

Mini Moon की क्या है Mystery, 2 चंद्रमाओं पर क्यों है दुनियाभर की नजरें, क्या भारत में दिखाई देगा

हत्या की नाकाम कोशिश के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- कभी नहीं झुकूंगा, अमेरिकावासियों के लिए लड़ना जारी रखूंगा

क्या फाइनल हो गया दिल्ली के नए CM का नाम, AAP विधायकों की बैठक में हो सकता है ऐलान

सभी देखें

नवीनतम

फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में पटाखा फैक्टरी में धमाका, 5 लोगों की मौत, 11 घायल

खंडवा के जल सत्याग्रह से दिल्ली के मुख्यमंत्री पद तक: आतिशी का संघर्ष और सफलता का सफर

पुतिन ने अपने देशवासियों से कहा, ऑफिस में सेक्‍स करें, हमें जनसंख्या बढ़ाना है

10 बड़ी बातें जो नरेंद्र मोदी को बनाती हैं सबसे अलग

Narendra Modi Birthday: तीसरी पारी में क्यों खुलकर नहीं खेल पा रहे हैं PM नरेन्द्र मोदी

अगला लेख
More