Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अभूतपूर्व विरोध प्रदर्शन के बाद चीन ने Covid 19 जांच मानदंडों में दी ढील

हमें फॉलो करें अभूतपूर्व विरोध प्रदर्शन के बाद चीन ने Covid 19 जांच मानदंडों में दी ढील
, मंगलवार, 6 दिसंबर 2022 (12:21 IST)
बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की सख्त शून्य-कोविड नीति के खिलाफ अभूतपूर्व सार्वजनिक विरोध प्रदर्शन के बाद मंगलवार को लगभग 2 वर्षों में पहली बार चीन की राजधानी बीजिंग ने कोरोनावायरस जांच आवश्यकताओं के लिए अपने मानदंडों में ढील दी। नई घोषणा के अनुसार शॉपिंग मॉल, सुपर मार्केट, वाणिज्यिक भवनों और आवासीय परिसरों में प्रवेश करने के लिए अब 'न्यूक्लिक' एसिड परीक्षण के नकारात्मक परिणाम की आवश्यकता नहीं है।
 
हालांकि बीजिंग के निवासियों को अब भी रेस्तरां, स्कूल, बार, इंटरनेट कैफे, इनडोर गेमिंग स्टेडियम, नर्सिंग होम, कल्याण सुविधाओं, अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों में प्रवेश करने के लिए 48 घंटों के भीतर कोविड-19 की रिपोर्ट दिखाने की आवश्यकता होगी जिसमें उनके संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हो।
 
यह घोषणा देश के पूर्व राष्ट्रपति जियांग जेमिन के लिए सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) द्वारा यहां आयोजित स्मारक बैठक से पहले की गई थी। जेमिन का 30 नवंबर को निधन हो गया था। बीजिंग में कोविड-19 के बड़ी संख्या में मामले सामने आ रहे हैं। शहर में सोमवार को 2,260 कोविड संक्रमण की सूचना मिली।
 
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार को कहा कि चीनी मुख्य भूमि ने सोमवार को 4,988 स्थानीय रूप से प्रसारित पुष्ट कोविड मामलों और 22,859 स्थानीय संक्रमणों की सूचना दी। बीजिंग और शंघाई सहित कई चीनी शहरों में सरकार की शून्य-कोविड नीति के खिलाफ सार्वजनिक विरोध देखा गया जिसके कारण शहरों और अपार्टमेंट परिसरों में समय-समय पर तालाबंदी की गई जिससे लोग कई दिनों तक घर के अंदर बंद रहे।
 
पिछले हफ्ते चीन ने कहा था कि वह संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका और अन्य देशों से मजबूत समर्थन प्राप्त करने वाली शून्य-कोविड नीति के खिलाफ सार्वजनिक विरोध के बीच अपने कठोर कोरोनावायरस लॉकडाउन के प्रभाव को 'कम से कम' करने के लिए कदम उठाएगा। चीन की शून्य-कोविड नीति में बड़े पैमाने पर लॉकडाउन, निरंतर जांच और उन लोगों के लिए भी क्वारंटाइन शामिल है, जो संक्रमित नहीं हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हिन्दू महासभा का शाही ईदगाह में हनुमान चालीसा का ऐलान, मथुरा में सुरक्षा सख्‍त