15-18 वर्ष तक बच्चों को स्कूलों में लगेगी कोरोना वैक्सीन,पढ़ें बच्चों के वैक्सीनेशन की पूरी गाइडलाइन

मध्यप्रदेश राज्य टीकाकरण अधिकारी संतोष शुक्ला बता रहे वैक्सीनेशन का पूरा प्लान

विकास सिंह
सोमवार, 27 दिसंबर 2021 (18:20 IST)
भोपाल। नए साल में देश में वैक्सीनेशन के नए चरण की शुरुआत होने जा रही है। 3 जनवरी 2022 से देश में  15 से 18 वर्ष तक के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरु होगा। वहीं 10 जनवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से अधिक आयु के ऐसे बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज मिलेगी जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे है। मध्यप्रदेश में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर कैसी तैयारी है इसको को लेकर ‘वेबदुनिया’ ने राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संतोष शुक्ला से खास बातचीत की।  
 
49 लाख बच्चों को लगेगी कोवैक्सीन- मध्यप्रदेश में 15-18 साल तक के बच्चों का वैक्सीनेशन केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही होगा। वेबदुनिया से बातचीत में राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संतोष शुक्ला कहते हैं कि मध्यप्रदेश में बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां चल रही है और 15- 18 वर्ष तक बच्चों को कोवैक्सीन लगाई जाएगी। मध्यप्रदेश में 15-18 वर्ष के बीच के करीब 49 लाख बच्चों का वैक्सीनेशन होगा। 
 
स्कूलों में होगा बच्चों का वैक्सीनेशन- 3 जनवरी से शुरु होने वाला 15-18 वर्ष तक के बच्चों का वैक्सीनेशन स्कूलों में किया जाएगा। शहर के साथ-साथ गांव के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में टीकाकरण का कार्यक्रम चलेगा। इसके बाद अगले चरण में आंगनवाडी के माध्यम से भी टीकाकरण अभियान किया जाएगा जिससे ऐसे बच्चे जो शिक्षा यानि स्कूल नहीं जा रहे है उनको चिन्हित कर उनका भी टीकाकरण किया जा सके। 
 
वैक्सीनेशन के लिए CoWIN से होगा रजिस्ट्रेशन- बच्चों के कोरोना वैक्सीनेशन के लिए कोविन (CoWIN) एप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। 3 जनवरी से शुरु होने वाले वैक्सीनेशन प्रक्रिया के लिए एक जनवरी से संभवत रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरु होगी। 15-18 वर्ष तक बच्चों को टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कोविन पोर्टल के माध्यम से होगा, इसके बाद ही बच्चों का टीकाकरण किया जा सकेगा। कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन के लिए पहले से मान्य पहचान पत्रों के साथ 10वीं के आईडी कार्ड का भी उपयोग किया जा सकेगा।
 
15-18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन क्यों?- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 जनवरी 2022 से  15-18 साल तक के बच्चों के वैक्सीनेशन का एलान किया है। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संतोष शुक्ला कहते हैं कि 15-18 साल तक एज ग्रुप वाले हाईरिस्क कैटेगरी में आते है। ऐसे में जब कोरोना महामारी से लड़ने में एकमात्र उपाय कोरोना वैक्सीनेशन ही है तब परिवार को समझना होगा की बीमारी से डरे टीके से नहीं। मध्यप्रदेश में अब तक 10 करोड़ 14 लाख वैक्सीनेशन हो चुका है। अब तक प्रदेश में वैक्सीनेशन का एक भी गंभीर रिएक्शन नहीं पाया गया है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

अयोध्या में 35 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने की 14 कोसी परिक्रमा

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

कांग्रेस नेता मतीन अहमद AAP में हुए शामिल

LIVE: CM विजयन पर प्रियंका गांधी वाड्रा का निशाना, कहा उन्होंने वायनाड के लिए क्या किया

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

अगला लेख
More