Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

गुजरात में CM पटेल ने की Corona से निपटने की तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठक

हमें फॉलो करें गुजरात में CM पटेल ने की Corona से निपटने की तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठक
, शुक्रवार, 7 जनवरी 2022 (20:46 IST)
अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के मामलों में अचानक वृद्धि के मद्देनजर स्थिति से निपटने में प्रशासन की तैयारियों की समीक्षा के लिए शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।

अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट और गांधीनगर शहरों के नगर निगम आयुक्तों के साथ आणंद, भरूच, नवसारी, वलसाड और कच्छ के जिलाधिकारी और जिला विकास अधिकारियों ने वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक में भाग लिया।

मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन, मुख्य सचिव पंकज कुमार और एसीएस-स्वास्थ्य मुकेश कुमार ने प्रत्यक्ष रूप से बैठक में भाग लिया।

नगर निगम आयुक्तों और जिलाधिकारियों ने टीकाकरण अभियान, मामलों का पता लगाने और उन पर नजर रखने, बिस्तरों और दवाओं की उपलब्धता तथा अपने-अपने जिलों में पृथकवास में मौजूद रोगियों की स्थिति के बारे में नवीनतम विवरण और आंकड़ा साझा किया।

बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने पटेल को बताया कि स्थिति से बेहतर तरीके से निपटने और समन्वय के लिए राज्य सरकार ने पहले ही सभी प्रभारी सचिवों को अपने आवंटित जिलों में पहुंचने को कहा है।

मुख्यमंत्री ने नगर और जिला प्रशासकों से गृह पृथकवास में और अस्पतालों में भर्ती संक्रमित रोगियों की लगातार निगरानी करने का आग्रह किया। लोगों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए राज्य सरकार की 10 जनवरी से शहरों और जिलों में आयुर्वेदिक पाउडर मिक्स (काढ़ा) उपलब्ध कराने की योजना है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंबई में फिर 20 हजार से ज्यादा Corona केस, Lockdown अभी नहीं