COVID-19 : CM केजरीवाल बोले- दिल्ली में अभी भी 5 हजार से अधिक बेड, और बढ़ा रहे हैं संख्‍या...

Webdunia
गुरुवार, 15 अप्रैल 2021 (18:01 IST)
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए वीकेंड कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया। इसके अलावा, मॉल्स, जिम, स्‍पा, ऑडिटोरियम पूरी तरह से बंद रहेंगे, जबकि सिनेमा हॉल 30 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे। एक सप्ताहिक मार्केट को प्रतिदिन, प्रति जोन के हिसाब से अनुमति दी जाएगी और रेस्टोरेंट से सिर्फ होम डिलीवरी की अनुमति रहेगी। मुख्यमंत्री ने सभी को दिल्ली के किसी न किसी अस्पताल में बेड उपलब्ध कराने का आश्वासन देते हुए उनसे किसी विशेष अस्पताल में जाने पर जोर नहीं देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 5 हजार से अधिक बेड उपलब्ध हैं। इसके अलावा अभी और बेड बढ़ाए जा रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि सभी लोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सरकार का साथ देंगे।

किसी विशेष अस्पताल में जाने पर जोर न दें : मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर आज सुबह उपराज्यपाल के साथ बैठक की। जिसके बाद उन्‍होंने दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उठाए जा रहे महत्वपूर्ण कदमों की जानकारी दिल्ली की जनता से साझा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से संक्रमित दिल्ली में रहने प्रत्येक व्यक्ति को दिल्ली के किसी न किसी अस्पताल में बेड मिलना चाहिए, चाहे वह सरकारी अस्पताल में मिले या फिर प्राइवेट अस्पताल में।

मुख्यमंत्री ने दिल्ली के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप इस पर जोर न दीजिए कि मेरे को इसी अस्पताल में जाना है, यह हमारे लिए मुश्किल होगा। आपका मुख्यमंत्री होने के नाते मैं आपको यह आश्वस्त कर रहा हूं कि अभी दिल्ली के अंदर कोविड बेड की कमी नहीं है।

5 हजार से अधिक बेड खाली, अभी और बेड बढ़ाए जा रहे हैं : मुख्यमंत्री ने मीडिया से निवेदन करते हुए कहा कि जब आप यह दिखाते हैं कि इन अस्पतालों के अंदर बेड खत्म हो गए, तो यह हो सकता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि दिल्ली के अंदर इस समय बेड की समस्या हो गई है। दिल्ली में इस वक्त भी 5 हजार से ज्यादा बेड उपलब्ध हैं। आज मेरी सुबह से कई बैठकें हो चुकी हैं। हम और भी बड़े स्तर पर बेड बढ़ाने के प्रयास कर रहे हैं। ऑक्सीजन बेड भी बढ़ाने के प्रयास कर रहे हैं, ताकि दिल्ली में और ज्यादा बेड की क्षमता बढ़ाई जा सके, जिससे कि लोगों को समय पर सही इलाज मिल सके।

कोरोना की चेन तोड़ने के लिए वीकेंड पर कर्फ्यू : मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसा हम देख रहे हैं कि रोज कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार ने कुछ निर्णय लिए हैं। आज एलजी साहब के साथ बैठक हुई थी और सबने मिलकर यह निर्णय लिया है कि वीकेंड पर दिल्ली के अंदर कर्फ्यू लगाया जाएगा।

इसका कारण यह है कि वर्किंग डेज (कार्य दिवस) के दौरान लोगों को अपने काम पर जाना पड़ता है, लेकिन वीकेंड पर जो लोग घर से बाहर निकलते हैं, उनमें ज्यादातर लोग मनोरंजन या दूसरी गतिविधियों के लिए निकलते हैं, जो रोकी जा सकती हैं और इन गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सकता है। इस पर अंकुश लगाने से बहुत ज्यादा लोगों को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। इसीलिए कोरोना की चेन तोड़ने के लिए वीकेंड पर कर्फ्यू लगाया जा रहा है, ताकि ज्यादा लोग एक-दूसरे के संपर्क में न आएं।


आवश्यक सेवाओं से संबंधित लोगों को जारी होंगे कर्फ्यू पास : मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कर्फ्यू की वजह से जो आवश्यक सेवाएं हैं, वह बाधित नहीं होंगी। मसलन, किसी को अस्पताल जाना है, एयरपोर्ट जाना है या रेलवे स्टेशन जाना है। साथ ही, यह शादियों का सीजन है। कई लोगों की पहले से ही शादी की तारीख तय हो चुकी है और सब तैयारियां हो चुकी हैं।

हम नहीं चाहते हैं कि उनको किसी तरह की तकलीफ हो, ऐसे लोगों को, जो आवश्यक सेवाओं से संबंधित हैं, खासकर जो शादियां हैं, उनको हम कर्फ्यू पास देकर उनको आवागमन की अनुमति देंगे। आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग कर्फ्यू पास के लिए आवेदन कर सकते हैं और हम उनको जल्द से जल्द बिना किसी परेशानी के कर्फ्यू पास देंगे।

रेस्टोरेंट में बैठकर खाने की अनुमति नहीं : मुख्यमंत्री ने कहा कि मॉल्स, जिम, स्‍पा और ऑडिटोरियम को फिलहाल बंद करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। सिनेमा हॉल 30 फीसदी की क्षमता पर चल सकते हैं। एक सप्ताहिक मार्केट को प्रतिदिन, प्रति जोन के हिसाब से अनुमति दी जाएगी और साप्ताहिक मार्केट में ज्यादा भीड़ न हो, इसके लिए भी कुछ विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं, जिसके लिए आज आदेश जारी कर दिए जाएंगे। रेस्टोरेंट में अब बैठकर खाने की इजाजत नहीं होगी, वहां से केवल होम डिलीवरी की अनुमति रहेगी।

सभी मार्केट के अंदर, सार्वजनिक स्थानों पर कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन करने वालों पर की जा रही कार्रवाई को और ज्यादा सख्त किया जाएगा, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के दिशा निर्देशों को लागू किया जा सके, जिससे कि सभी लोग मास्क पहनें। अभी हम देख रहे हैं कि कई सारे लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं, जो दूसरों की सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। यह सारे प्रतिबंध हम आपके स्वास्थ्य के लिए लगा रहे हैं, आपके परिवार के स्वास्थ्य के लिए लगा रहे हैं, आपकी सेहत और आपकी जिंदगी के लिए लगा रहे हैं।

लोगों से अपील, सभी प्रतिबंधों का कड़ाई से करें पालन : मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि मैं समझ सकता हूं कि इन प्रतिबंधों की वजह से आपको बहुत तकलीफ होगी, लेकिन आप यह भी समझ रहे होंगे और आप मेरा और दिल्ली सरकार का पूरा साथ देंगे कि यह प्रतिबंध इस वक्त लगाना बहुत जरूरी है। मैं आप सबसे इन सभी प्रतिबंधों का पालन करने के लिए हाथ जोड़कर सहयोग की अपील करता हूं।

मैं उम्मीद करता हूं कि यह जो कोरोना की चौथी लहर आई है, इस लहर को भी हम सब दिल्ली वाले मिलकर पहले जो तीन लहर आई थी, उसी तरह से हम नियंत्रित करने में जरूर सफल होंगे और जल्द सफल होंगे, ताकि हम लोगों को इससे भी जल्दी मुक्ति मिल सके।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: मन की बात में मोदी बोले, युवा कई समस्याओं का समाधान निकालने जुटे

संभल में मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान बवाल, भीड़ ने किया पथराव, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

हिमाचल में बर्फबारी, मध्यप्रदेश और राजस्थान में बढ़ी ठंड

पुलिस कांस्टेबल हत्याकांड का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में ढेर

जीत के जश्न के दौरान बड़ा हादसा, गुलाल से लगी आग, MLA शिवाजी पाटिल झुलसे

अगला लेख
More