नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस महामारी खत्म होने की कगार पर है। कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है। ऐसे में सरकार ने 31 मार्च से सभी कोरोना पाबंदियां खत्म करने का फैसला किया है।
सरकार ने दो साल बाद, 31 मार्च से कोविड-19 संबंधी सभी पाबंदियों को हटाने का फैसला किया। हालांकि, मास्क लगाने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम लागू रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,778 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,12,749 हो गई। 4,24,73,057 लोग कोरोना को मात चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 23,087 रह गई। महामारी की वजह से अब तक 5,16,605 लोग मारे जा चुके हैं।