Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

भाजपा अध्यक्ष नड्डा और कर्नाटक के CM बोम्मई कोरोना से संक्रमित

हमें फॉलो करें भाजपा अध्यक्ष नड्डा और कर्नाटक के CM बोम्मई कोरोना से संक्रमित
, सोमवार, 10 जनवरी 2022 (21:48 IST)
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार को कहा कि उनकी जांच में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं दूसरी ओर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने अपने संपर्क में आने वालों से जांच करवाने का आग्रह किया है। नड्डा ने ट्वीट किया, शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपनी कोविड जांच करवाई। मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं।

नड्डा ने कहा, डॉक्टर की सलाह पर मैं पृथकवास में हूं। उन्होंने कहा,पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि अपनी जांच करवा लें।

वहीं दूसरी ओर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भी आज कहा कि वे कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 संक्रमित हो गए हैं एवं उनमें हल्के लक्षण हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वे ठीक हैं और घर में पृथकवास में हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, जांच मैं आज कोविड-19 संक्रमित निकला, मुझे हल्के लक्षण हैं। मेरा स्वास्थ्य अच्छा है, मैं घर में पृथकवास में हूं। मैं उन सभी से अपने आपको अलग-थलग कर लेने एवं जांच कराने का अनुरोध करता हूं, जो हाल में मेरे संपर्क में आए।

बोम्मई मशहूर साहित्यकार चंद्रशेखर पाटिल के अंतिम संस्कार, कोविड-19 रोधी टीकाकरण की एहतियाती खुराक को शुरू करने, प्रशासनिक सुधार की बैठक एवं पूर्व कुलपतियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठके समेत आज कई सरकारी कार्यक्रम में शामिल हुए।

हाल में बोम्मई के मंत्रिमंडलीय सहयोगी राजस्व मंत्री आर अशोका तथा प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री बीसी नागेश कोविड संक्रमित हुए थे।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राम मंदिर के लिए 10 फुट का ताला, चाबी का वजन जानकर चौंक जाएंगे...