Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

गुजरात में भाजपा विधायक कोरोना संक्रमित, निजी अस्पताल में भर्ती

हमें फॉलो करें गुजरात में भाजपा विधायक कोरोना संक्रमित, निजी अस्पताल में भर्ती
, शुक्रवार, 29 मई 2020 (07:20 IST)
अहमदाबाद। गुजरात में गुरुवार को भाजपा के एक विधायक को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भाजपा प्रवक्ता भरत पंड्या ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है।
 
कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला ने विधायक को सरकारी अस्पताल में इलाज नहीं कराने को लेकर सवाल खड़े किए।
 
उन्होंने पूछा कि क्या भाजपा विधायक को राज्य सरकार के उस दावे पर भरोसा नहीं है कि सरकारी अस्पतालों में सबसे बढ़िया इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है।
 
गौरतलब है कि खेड़ावाला भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे, जिन्होंने अपना इलाज एक सरकारी अस्पताल में कराया था और ठीक हो गए थे।

उल्लेखनीय है कि गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 367 नये मामले सामने आने से राज्य में इसके कुल मामलों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 15,572 हो गई। इनमें से अकेले 247 मामले अहमदाबाद जिले में सामने आए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Live Updates : दुनियाभर में 3 लाख 60 हजार से ज्यादा लोगों की मौत