Corona को लेकर भाजपा का कांग्रेस पर करारा हमला, कहा- देश में झलक रहा गांधी परिवार का 'शर्मनाक घमंड'...

Webdunia
बुधवार, 21 अप्रैल 2021 (23:30 IST)
नई दिल्ली। भाजपा ने कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 महामारी के प्रबंधन को लेकर कांग्रेस की आलोचना के मद्देनजर बुधवार को उस पर करारा हमला बोला और कहा कि जब देश के एकजुट होकर इस वायरस का मुकाबला करने का समय है तो उस वक्त गांधी परिवार का शर्मनाक घमंड देश के समक्ष झलक रहा है।

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि विपक्षी पार्टी को जब संकट की इस घड़ी में जिम्मेदाराना व्यवहार करना चाहिए था तब वह भ्रामक खबरें प्रसारित करने और भय का वातावरण खड़ा करने का काम कर रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए भाजपा महासचिव (संगठन) बीएल संतोष ने कहा, यह व्यक्ति अपनी पार्टी के लिए भी बड़ा सरदर्द बन गया है। अब वह बड़े टीका उत्पादक कंपनियों में से एक को निशाना बना रहा है। शर्म आनी चाहिए आपको।

राहुल गांधी ने इससे पहले टीके को लेकर भेदभाव का आरोप लगाया था और कहा था कि देश की आपदा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मित्रों’ को अवसर मिल गया है। उन्होंने सरकार की टीके की रणनीति की तुलना नोटबंदी से भी की और दावा किया कि इससे उद्योगपतियों को फायदा हुआ और आम आदमी को तकलीफें उठानी पड़ीं।

राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए पात्रा ने पूछा कि गांधी परिवार आखिर क्यों उद्यमशील भारतीयों से घृणा करता है। इसलिए कि वह गांधी परिवार पर निर्भर नहीं हैं। उन्होंने कहा, गांधी परिवार और कांग्रेस चाहते थे कि टीका सभी के लिए उपलब्ध हो। कांग्रेस शासित राज्य भी टीके के मामले में सक्षम होना चाहते थे।
ALSO READ: आखिर चीन कैसे बचा Coronavirus की दूसरी लहर से?
उन्होंने कहा, अब उन्हें अनुमति मिल गई है तो राहुल गांधी कह रहे हैं कि इससे निजी कंपनियों को फायदा होगा।संकट की घड़ी में निजी क्षेत्र की भूमिका की सराहना करते हुए पात्रा ने कहा कि उनकी ही बदौलत आज देश में टीके उपलबध हैं। उन्होंने कहा कि आज देश में कोविड-19 की जांच हो रही है तो वह निजी क्षेत्र की बदौलत है। इतना ही नहीं लोगों की जान बचाने में निजी क्षेत्र के अस्पताल, चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
ALSO READ: Coronavirus की चपेट में आए राजनीति के ये 10 दिग्गज
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इससे पहले ऑक्सीजन के निर्यात को लेकर केंद्र पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सरकार अपने ही लोगों को ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं कर पा रही है। संतोष ने वाड्रा पर भ्रामक खबर फैलाने और भय का वातावरण बनाने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि सिर्फ चार मीट्रिक टन चिकित्सीय ऑक्सीजन का निर्यात किया गया और शेष औद्योगिक ऑक्सीजन था। उन्होंने कहा कि अब चिकित्सीय ऑक्सीजन के उत्पादन में देश की क्षमता 7000 मीट्रिक टन पहुंच गई है।
ALSO READ: इंसानों के साथ जंगल को भी खा रहा है Coronavirus
गौरतलब है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 वैक्सीन की कीमत राज्य सरकारों के लिए 400 रुपए प्रति खुराक तथा निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपए प्रति खुराक होगी।एसआईआई ने ट्विटर पर जारी एक बयान में कहा कि अगले दो महीनों में वैक्सीन के उत्पादन को बढ़ाया जाएगा।
(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड में मतदान का उत्साह, पहले 2 घंटे में 13 फीसदी वोटिंग

विजयपुर उपचुनाव में वोटिंग शुरू होते ही कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी नजरबंद, कांग्रेस के कई बड़े नेता गिरफ्तार

तेलंगाना में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल डीजल के नए दाम जारी, जानें क्या हैं आपके नगर में भाव

Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी भागों में बढ़ी ठंड, दिल्ली एनसीआर में कैसा है मौसम

अगला लेख
More