बीजिंग। चीन में बर्ड फ्लू के एच3एन8 स्ट्रेन के पहले मामले की पुष्टि हुई है। हालांकि स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि लोगों के बीच अभी इस संक्रमण के फैलने का जोखिम कम है। बता दें कि एच3एन8 का मामला 2002 में सबसे पहले उत्तरी अमेरिकी में देखा गया था। इसके बाद इससे घोड़े, कुत्ते और सील संक्रमित हुए थे लेकिन इंसानों में इस संक्रमण का असर नहीं देखा गया था।
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि मध्य हेनान प्रांत में रहने वाले एक 4 वर्षीय लड़के ने इस महीने की शुरुआत में बुखार और अन्य लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती होने के बाद टेस्ट कराया। जिसमें वह इस वायरस से पॉजिटिव पाया गया था। आयोग ने एक बयान में कहा कि लड़के के परिवार ने घर पर मुर्गियों को पाला था और परिवार जंगली बत्तखों की आबादी वाले इलाके में रहता था।