COVID-19 in Bihar : बिहार में मिले 1523 नए संक्रमित, 90.32 प्रतिशत हुई स्वस्थ होने की दर

Webdunia
सोमवार, 14 सितम्बर 2020 (00:24 IST)
पटना। बिहार में पिछले चौबीस घंटे के अंदर 1523 नए कोरोना संक्रमित मिले वहीं 1895 लोग ठीक हुए हैं, जिससे राज्य में संक्रमण से स्वस्थ होने की दर 90.32 प्रतिशत हो गई है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार,स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह और अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के संबंध में अद्यतन जानकारी रविवार को साझा करते हुए कहा कि पिछले  24 घंटे में 1523 नए कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है।

वर्तमान में बिहार में कोरोना के 14,513 एक्टिव मरीज हैं।सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 1,895 लोग स्वस्थ हुए हैं। इस तरह अब तक एक लाख 43 हजार 053 लोग कोविड-19 को मात दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में एक लाख 10 हजार 500 सैंपल की जांच की गई है और इस तरह बिहार में अब तक कुल 48 लाख 84 हजार 417 सैंपल की जांच हो चुकी है।

सूचना सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के पॉजिटिविटी रेट में लगातार कमी हो रही है और रिकवरी रेट में उत्तरोत्तर सुधार हो रहा है। आज बिहार का रिकवरी रेट करीब 90.32 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से लगभग 13 प्रतिशत अधिक है।उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन पर सरकार का पूरा ध्यान है और लॉकडाउन अवधि से लेकर अभी तक पांच लाख 60 हजार 490 योजनाओं के अंतर्गत 15 करोड़ 18 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है।

अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेन्द्र कुमार ने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों और अनलॉक-4 के तहत जारी नए दिशा-निर्देशों के पालन में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाए जा रहे हैं। इसके तहत पिछले 24 घंटे में 485 वाहन जब्त किए गए हैं और 15 लाख 12 हजार 400 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है। इस दौरान एक कांड दर्ज किया गया है, लेकिन किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

कुमार ने कहा कि इस तरह एक सितंबर से अब तक 14 कांड दर्ज किए गए हैं और 56 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। कुल 6244 वाहन जब्त किए गए हैं और करीब दो करोड़ तीन लाख 86 हजार 600 रुपए जुर्माने के रूप में वसूल किए गए हैं।
अपर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 5189 लोगों से दो लाख 59 हजार 450 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है। इस प्रकार एक सितंबर से अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 72 हजार 380 लोगों से 38 लाख 19 हजार रुपए जुर्माने के तौर पर वसूल किए गए हैं।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra : जब धरती में समा गया पूरा ट्रक, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Haryana Election : AAP के प्रचार अभियान में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल, बोले- पूरा राज्य चाहता है परिवर्तन

Gaganyaan Mission को लेकर क्‍या है चुनौती, प्रक्षेपण से पहले ISRO चीफ ने दिया यह बयान

One Nation One Election : पूर्व CEC कुरैशी ने बताईं एक देश एक चुनाव की खूबियां और खामियां

महाराष्ट्र में MVA के बीच सीटों का बंटवारा, जानिए किसको मिलीं कितनी सीटें

अगला लेख
More