व्हाइट फंगस (Candidiasis) फेफड़ों के संक्रमण का मुख्य कारण है और फेफड़ों के अलावा, स्किन, नाखून, मुंह के अंदरूनी भाग, अमाशय और आंत, किडनी, गुप्तांग और ब्रेन आदि को भी संक्रमित करता है।
व्हाइट फंगस से फेफड़ों के संक्रमण के लक्षण HRCT में कोरोना जैसे ही दिखते हैं, इसक कारण से इसमें अंतर करना मुश्किल हो जाता है कि कोरोना है या व्हाइट फंगस, क्योंकि ऐसे मरीजों में रैपिड एंटीजन और RT-PCR टेस्ट निगेटिव होता है।