Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कोविड महामारी के बीच बैंक ऑफ इंग्लैंड ने ब्याज दरों को निचले स्तर पर बरकरार रखा

हमें फॉलो करें कोविड महामारी के बीच बैंक ऑफ इंग्लैंड ने ब्याज दरों को निचले स्तर पर बरकरार रखा
, गुरुवार, 6 अगस्त 2020 (14:32 IST)
लंदन। ब्रिटेन के केंद्रीय बैंक, बैंक ऑफ इंग्लैंड ने प्रमुख ब्याज दर को 0.1 प्रतिशत के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बरकरार रखा है। कोविड-19 महामारी के बीच बैंक ने सतर्कता बरतते हुए निचली ब्याज दर को बरकरार रखा है। केंद्रीय बैंक ने सरकार और कंपनियों द्वारा जारी कुल 745 अरब पाउंड (980 अरब डॉलर) के बॉण्ड खरीदने के अपने लक्ष्य में भी कोई बदलाव नहीं किया।
बैंक की गुरुवार को की गई इस घोषणा से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले सप्ताह जारी होने वाले अर्थशास्त्रियों के आंकड़ों में दूसरी तिमाही में अर्थव्यवस्था में अनुमान से कम संकुचन रहने की उम्मीद की जा रही है। केंद्रीय बैंक ने मई में जब अपनी रिपोर्ट जारी की थी तब नीति-निर्माताओं ने सकल घरेलू उत्पाद में 25 प्रतिशत कमी आने का अनुमान लगाया था। अब अर्थशास्त्रियों का औसत अनुमान इसमें 19 प्रतिशत से भी कम गिरावट आने का लगाया जा रहा है।
 
कोविड-19 महामारी के तुरंत प्रभाव को जैसा शुरुआत में रहने की आशंका व्यक्ति की जा रही थी, अब उससे कम आंका जा रहा है। हालांकि कई अर्थशास्त्रियों को मई में केंद्रीय बैंक द्वारा व्यक्ति अनुमान से पुनरुत्थान धीमा रहने की उम्मीद है। उदाहरण के तौर पर बेरेनबर्ग बैंक को अगले साल यानी 2021 में जीडीपी के 6.5 प्रतिशत और 2022 में 2.2 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है, वहीं केंद्रीय बैंक ने अगले साल 15 प्रतिशत और उससे अगले साल 3 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान व्यक्त किया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कमलनाथ और दिग्विजय की प्रतिक्रिया पर कांग्रेस सांसद की आपत्ति, सोनिया को लिखा पत्र