बड़ी खबर, यूपी में मेडिकल टीम पर पथराव, डॉक्टर सहित कई पुलिसकर्मी हुए घायल

अवनीश कुमार
बुधवार, 15 अप्रैल 2020 (16:09 IST)
लखनऊ। करोना महामारी से बचाने के लिए रात दिन एक रही स्वास्थ्य टीम व पुलिस वाले अब सुरक्षित नहीं है। इसके चलते आए दिन उनके साथ मारपीट की घटनाएं उत्तर प्रदेश में सुनने को मिल रही है। ऐसी ही एक घटना मुरादाबाद से सामने आ रही है जहां कोरोना संदिग्ध को लेने पहुंची डॉक्टरों की टीम पर जमकर पथराव किया गया।
 
इस हमले में डॉक्टर सहित कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए। साथ ही साथ एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ियों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं है।
 
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में नागफनी के नवाबपुरा मस्जिद हाजी नेब इलाके से तीर्थांकर मेडिकल यूनिवर्सिटी में तबलीगी जमात में शामिल हुए एक 49 वर्षीय कोरोना संक्रमित की मौत हो गई थी।
 
अधेड़ व्यक्ति की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग टीम मृतक के परिवार के अन्य सदस्यों को क्वारेंटाइन करने के लिए पहुंची थी। तभी आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए और क्वारेंटाइन सेंटर में खाना नहीं दिया जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। तभी भीड़ की तरफ से पत्थरबाजी होने लगी।
 
पत्थरबाजी इतनी जबरदस्त थी कि पथराव में एम्बुलेंस और पुलिस की दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई और एक डॉक्टर सहित तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
 
घटना को लेकर एडीजी लॉ एंड आर्डर पीवी रामाशास्त्री ने कहा कि यह जघन्य अपराध है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है मौके पर डीएम और एसएसपी मौजूद है।

NSA के तहत होगी कड़ी कार्रवाई : स्वास्थ्य टीम व पुलिस पर हुए हमले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ट्विटर के माध्यम से नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स व कर्मी, सभी सफाई अभियान से जुड़े अधिकारी/कर्मचारी, सुरक्षा में लगे सभी पुलिस अधिकारी व पुलिस विभाग के कर्मी इस आपदा की घड़ी में दिन-रात सेवा कार्य में जुटे हैं। 
 
उन्होंने कहा कि मुरादाबाद में पुलिस, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता अभियान से जुड़े कर्मियों पर हमला एक अक्षम्य अपराध है, जिसकी घोर निंदा की जाती है। ऐसे दोषी व्यक्तियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी। दोषियों द्वारा की गई राजकीय संपत्ति के नुकसान की भरपाई उनसे सख्ती से की जाएगी। जिला प्रशासन से भी उन्होंने इस मामले में सख्ती बरतने की अपील की है। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

मुंबई में 2 परिवारों के बीच झड़प में 3 लोगों की मौत, 4 घायल

सैन्य भर्ती केंद्र पर आत्मघाती हमला, 13 लोगों की मौत

Operation Sindoor पर अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर का विवादित पोस्ट, दिल्ली से गिरफ्तार

Jyoti Malhotra : क्या पहलगाम हमले से जुड़े हैं ज्योति मल्होत्रा के तार, 5 दिन की पुलिस रिमांड पर, होगा पाकिस्तान की साजिश का खुलासा

दुनियाभर में झूठ परोसेगा Pakistan, विदेशों में जाएगा PAK का प्रतिनिधिमंडल, बिलावल भुट्टो करेंगे नेतृत्व

अगला लेख