Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

राजस्थान में ब्लैक फंगस के लगभग 700 मामले, स्टेरॉइड की मात्रा कम करने को कहा

हमें फॉलो करें राजस्थान में ब्लैक फंगस के लगभग 700 मामले, स्टेरॉइड की मात्रा कम करने को कहा
, शुक्रवार, 21 मई 2021 (21:21 IST)
जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में ब्लैक फंगस के लगभग 700 मामले सामने आए हैं और राज्य सरकार ने इस बीमारी को महामारी घोषित करने के लिए अधिसूचित भी कर दिया है।

 
उन्होंने बताया कि इस बीमारी के उपचार के लिए प्रोटोकाल तय किया है। इसके तहत कोविड के उपचार में स्टेरॉइड की जो मात्रा दी जा रही है, उसको भी कम करने के लिए कहा है और जितनी आवश्यकता हो उतनी ही दी जाए।

 
उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में इस बीमारी के उपचार के लिए सरकार ने शुल्क की सूची जारी कर दी है। निजी चिकित्सालय उससे अधिक पैसा वसूल नहीं कर सकते। जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सालय में अलग से एक विंग बनाई गई है। उन्होंने बताया कि सरकार ने ब्लैक फंगस बीमारी के उपचार के लिए राज्यभर में 9 सरकारी और 11 निजी अस्पतालों को अनुमति दी है। इन अस्पतालों में नाक, कान, गला (ईएनटी) और आंखों के विशेषज्ञ हैं और उपचार के संसाधन उपलब्ध हैं।
 
मंत्री ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की जो टीमें डोर टू डोर सर्वे कर रही हैं, उन्हें भी कहा गया है कि अगर ब्लैक फंगस के लक्षण का कोई मामला नजर आए तो तत्काल उसे अस्पताल में रिपोर्ट करवाएं। अगर प्रारंभिक अवस्था में कोई व्यक्ति अस्पताल पहुंचता है तो जीवन को खतरा नहीं रहता है और बड़ी जटिलताएं भी नहीं आती हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Ground Report : Corona की दूसरी लहर के बाद प्रवासियों की घर वापसी से सहमे उत्तराखंडी