Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Corona World Update: विश्वभर में करीब 15 करोड़ 10 लाख लोग कोरोना की चपेट में, 31.76 लाख लोगों की मौत

हमें फॉलो करें Corona World Update: विश्वभर में करीब 15 करोड़ 10 लाख लोग कोरोना की चपेट में, 31.76 लाख लोगों की मौत
, शनिवार, 1 मई 2021 (15:34 IST)
वॉशिंगटन/ रियो डि जेनेरो/ नई दिल्ली। विश्वभर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और इस वायरस के संक्रमण से 15 करोड़ 9 लाख 95 हजार 578 लोग प्रभावित हुए हैं और 31 हजार 76 हजार 404 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना संक्रमण से मरने वालों में अमेरिका शीर्ष पर है।
 
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 करोड़ 9 लाख 95 हजार 578 हो गई है जबकि 31 लाख 76 हजार 404 लोगों की मौत हो चुकी है।

 
वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोनावायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है तथा यहां संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 23 लाख 45 हजार 62 से अधिक हो गई है जबकि 5,76,232 मरीजों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर और मृतकों के मामले में चौथे स्थान पर है। यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1 करोड़ 91 लाख 64 हजार 969 हो गई है और इस वायरस के संक्रमण को 1 करोड़ 56 लाख 80 हजार लोग मात दे चुके हैं तथा अभी तक 2 लाख 15 हजार 376 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है। देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और अभी तक इससे 1 करोड़ 46 लाख 59 हजार 11 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि इसके संक्रमण से 4,03,781 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना से मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है।


संक्रमण के मामले में फ्रांस चौथे स्थान पर है, जहां कोरोनावायरस से अब तक करीब  56,77,835 लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 1,04,385 मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 104,675 लाख से अधिक पहुंच गई है और 1,07,902 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में अब तक 48,20,591 लोग संक्रमित हुए हैं और 40,131 लोगों की जान जा चुकी है। ब्रिटेन में कोरोनावायरस प्रभावितों की कुल संख्या 44,32,246 हो गई है और 1,27,775 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों के मामले में ब्रिटेन 5वें स्थान पर है। इटली में संक्रमितों की संख्या 4,022,653 अधिक हो गई है और 1,20,807 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
स्पेन में इस महामारी से 3,524,077 लोग प्रभावित हुए हैं और 78,216 लोगों की मौत हो चुकी है।  कोरोना संक्रमण के मामले में जर्मनी 10वें स्थान पर है और यहां इस वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 34,05,365 हो गई है और 83,098 लोगों की मौत हो चुकी है। अर्जेंटीना में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 29,77,363 हो गई है और इसके संक्रमण से 63,865 लोगों की जान जा चुकी है। कोलंबिया में कोरोनावायरस से 28,59,724 लोग प्रभावित हुए हैं और 73,720 लोगों ने जान गंवाई है। पोलैंड में कोरोना से 27,92,142 लोग प्रभावित हुए हैं और इस महामारी से 67,502 लोग जान गंवा चुके हैं।

 
ईरान ने कोरोना संक्रमितों के मामले में मेक्सिको को पीछे छोड़ दिया है यहां कोरोनावायरस से 24,99,077 लोग प्रभावित हुए हैं और 73,720 लोगों की मौत हो चुकी है।  मैक्सिको में कोरोना से 23,44,755 लोग संक्रमित हुए हैं और यह देश मृतकों के मामले विश्व में तीसरे स्थान पर है, जहां अभी तक इस वायरस के संक्रमण से 2,16,907 लोगों की मौत हो चुकी है।

webdunia
यूक्रेन में संक्रमितों की संख्या करीब 21,24,070 है और 46,274 लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं। पेरू में संक्रमितों की संख्या 17,99,445 हो गई है जबकि 61,477 लोगों की जान जा चुकी है। इंडोनेशिया में भी कोरोना संक्रमण के मामले 16,68,368 हो गए हैं जबकि 45,521 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोनावायरस से 45,521 लोग प्रभावित हो चुके हैं और 54,350 लोगों की मौत हो चुकी है। नीदरलैंड में कोरोना के संक्रमण से अब तक 54,350 हुए है और यहां इस महामारी से 17,398 लोगों की मौत हो चुकी है।

webdunia

 
पड़ोसी देश पाकिस्तान में अब तक कोरोना से 17,398 संक्रमित हुए हैं और 17,957 मरीजों की मौत हो चुकी है। एक अन्य पड़ोसी देश बांग्लादेश में भी कोरोना का प्रकोप जारी है, जहां 7,59,132 लोग संक्रमित हुए हैं और 11,450 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा कोरोना के उद्गम स्थल चीन में कोरोना से अब तक 1,02,494 लोग संक्रमित हुए है और 4,845 लोगों की इस महामारी में जान जा चुकी है। इसके अलावा दुनिया में अन्य देशों में भी संक्रमितों और मृतकों के मामले में कमोबेश यहीं हाल है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CoronaVirus Live Updates : दिल्ली के बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 8 कोरोना मरीजों की मौत