Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

हैरिस ने मोदी को फोन कर दी सूचना, भारत में कोविड का टीका बनाएगा अमेरिका

हमें फॉलो करें हैरिस ने मोदी को फोन कर दी सूचना, भारत में कोविड का टीका बनाएगा अमेरिका
, शुक्रवार, 4 जून 2021 (16:36 IST)
नई दिल्ली। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को टेलीफोन करके सूचित किया है कि उनका देश कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए भारत समेत अनेक देशों में टीका उत्पादन की रणनीति पर काम कर रहा है।

सरकारी सूत्रों के अनुसार हैरिस ने गुरुवार की रात में हुई इस बातचीत में मोदी को बताया कि अमेरिका ने वैश्विक वैक्सीन शेयरिंग रणनीति के तहत कोविड के टीके के अन्य देशों में उत्पादन करने की योजना बनाई है जिनमें भारत भी शामिल है।  मोदी ने अमेरिका के इस निर्णय तथा अमेरिका सरकार, कारोबारी समूहों एवं प्रवासी समुदाय द्वारा हाल में भारत की दी गई सहायता के लिए हैरिस को धन्यवाद ज्ञापित किया।

webdunia
 
दोनों नेताओं ने टीका उत्पादन सहित अमेरिका एवं भारत के बीच स्वास्थ्य सप्लाई चेन को मजबूत करने के प्रयासों के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने इस महामारी के मानव स्वास्थ्य पर दीर्घकालिक प्रभाव का मुकाबला करने के लिए क्वाड वैक्सीन इनीशिएटिव तथा भारत-अमेरिकी साझेदारी की संभावनाओं एवं क्षमता पर भी चर्चा की।
 मोदी ने आशा व्यक्त की कि वैश्विक स्वास्थ्य परिदृश्य सामान्य होते ही उन्हें हैरिस का भारत में स्वागत करने का अवसर मिलेगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

RBI गवर्नर की घोषणा, स्पा, सलून, टूर ऑपरेटरों को रेपो दर पर मिलेगा कर्ज