Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Bihar Coronavirus Update : बिहार के सभी 38 जिले कोरोना प्रभावित, संक्रमित 60 हजार के नजदीक

हमें फॉलो करें Bihar Coronavirus Update : बिहार के सभी 38 जिले कोरोना प्रभावित, संक्रमित 60 हजार के नजदीक

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 4 अगस्त 2020 (01:15 IST)
पटना। बिहार में दुनिया का सबसे खतरनाक कोरोनावायरस अपने पैर किस तरह पसार चुका है, इसका अंदाजा यहीं से लगाया जा सकता है कि राज्य के सभी 38 जिलों में यह फैल चुका है। कोरोना संक्रमण के मामले भी 60 हजार के नजदीक पहुंच चुके हैं। राज्य में 2297 नए मरीजों का आना इस बात का संकेत है कि यह वायरस अब विकराल रूप धारण कर चुका है। कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 59,567 पर पहुंच गई है।
 
कोरोना ने पटना को बनाया घर : कोरोना वायरस ने पटना को अपना स्थायी ठिकाना बना लिया है। सबसे ज्यादा 293 मरीज पटना से ही सामने आए हैं। पटना के अलावा कटिहार में 137, बेगूसराय में 130, वैशाली में 115, पूर्वी चंपारण में 96, मधुबनी में 95, गया में 91, सहरसा में 90, भोजपुर और नालंदा में 84-84, मुजफ्फरपुर में 82, पूर्णिया और सारण में 72-72, सीतामढ़ी में 69, रोहतास में 68, सीवान और सुपौल में 57-57 तथा खगड़िया में 51 कोरोना के नए मरीज मिले हैं।
 
अन्य जिलों में नए मरीज : बक्सर में 49, औरंगाबाद, दरभंगा और समस्तीपुर में 46-46, बांका में 45, भागलपुर में 44, पश्चिम चंपारण में 37, शेखपुरा में 30, गोपालगंज में 27, लखीसराय में 26, अररिया में 24, नवादा में 22, जमुई में 21, मधेपुरा में 20, जहानाबाद और कैमूर में 17-17, अरवल और मुंगेर में 10-10, किशनगंज में 9 और शिवहर में 8 लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं।
 
अब तक 336 लोगों की मौत : कोरोना के कारण 14 नई मौतों के बाद कुल मौतों का आंकड़ा 336 पर पहुंच गया है। सबसे ज्यादा 45 मौतें पटना में हुई हैं। भागलपुर में 30, गया में 22, रोहतास में 19, नालंदा में 16, मुंगेर में 15, मुजफ्फरपुर और पूर्वी चंपारण में 13-13, भोजपुर में 12, सारण में 11, बेगूसराय, दरभंगा, पश्चिम चंपारण और समस्तीपुर में 10-10, सीवान में 8, अररिया, कैमूर, नवादा और वैशाली में 7-7, जहानाबाद और खगड़िया में 5-5, औरंगाबाद, बक्सर, किशनगंज, पूर्णिया और सीतामढ़ी में 4-4 मरीजों की मौत हुई है।
 
राज्य में 20722 एक्टिव मामले : बिहार में 20722 एक्टिव मामले हैं जबकि  पिछले 24 घंटे के दौरान 1871 संक्रमितों के ठीक होने से राज्य में अब तक कुल 38508 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इस तरह प्रदेश में लोगों के स्वस्थ होने की दर 64.65 प्रतिशत है। 24 घंटों में36524 सैंपल की जांच की गई। इस तरह अबतक 6 लाख 48 हजार 939 लोगों के सैंपल की जांच हो चुकी है।
 
10 अगस्त तक बंद रहेंगी निचली अदालतें : कोरोना की वजह से 14 जुलाई से बंद सभी निचली अदालतें एक सप्ताह और नहीं चलेंगी।उच्च न्यायालय के जारी निर्देश के अनुसार निचली अदालतों की व्यवस्था को 10 अगस्त 2020 तक बंद रखा गया है। उच्च न्यायालय के आदेश से बिहार की सभी निचली अदालतों में केवल रिमांड एवं रिलीज का कार्य ऑनलाइन किया जा रहा है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Pretention : मुंबई में अगले 2 दिनों तक बहुत भारी बारिश की चेतावनी