हेबेई में Covid 19 के मामले बढ़ने के बाद बीजिंग में अलर्ट, 90 लाख लोगों को लगाया टीका

Webdunia
शनिवार, 9 जनवरी 2021 (16:30 IST)
बीजिंग। चीन के हेबेई प्रांत में कोविड-19 के मामलों में अचानक हुई वृद्धि के बाद बीजिंग में सतर्कता बढ़ा दी गई है। इस बीच प्रशासन महामारी को नियंत्रित करने के लिए अब तक 90 लाख लोगों को टीका लगा चुका है। देश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने शनिवार को बताया कि देश में कोविड-19 के 33 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें से 17 स्थानीय स्तर पर संक्रमण के मामले हैं जबकि बाकी मामले बाहर से चीन आए लोगों से जुड़े हैं।
ALSO READ: COVID-19 : यूरोपीय आयोग ने Pfizer की Corona vaccine का ऑर्डर किया दोगुना
एनएचसी ने बताया कि स्थानीय स्तर पर संक्रमण के मामलों में 14 मरीज चीन के हेबेई प्रांत के हैं। हेबेई प्रांत में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि ने राजधानी बीजिंग के लिए चेतावनी की घंटी बजा दी है, क्योंकि यह शहर शीर्ष नेताओं का निवास होने के साथ 5 मार्च से शुरू हो रहे वार्षिक संसद सत्र की भी तैयारी कर रहा है जिसमें करीब 5 हजार सदस्य और सलाहकार शामिल होंगे। बीजिंग पहले से ही उपनगरों में कुछ समुदायों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों का सामना कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि दोनों सदनों- नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) और चाइनीज पीपुल्स पॉलिटिकल कंसल्टेटिव कॉन्फ्रेंस (सीपीपीसीसी) की 2 हफ्ते तक चलने वाली बैठक मार्च से शुरू होनी है। बीजिंग ने पहले ही विदेश से आने वाले वाले लोगों के लिए 21 दिनों के क्वारंटाइन की घोषणा कर रखी है। प्रांतीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को बताया कि हेबेई में शुक्रवार को स्थानीय स्तर पर संक्रमण के मामले एवं 16 बिना लक्षण के मामले सामने आने के बाद बीजिंग में सतर्कता का स्तर बढ़ा दिया गया है।
ALSO READ: Corona के इलाज में गठिया की दवा बन सकती है जीवनरक्षक
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार तक हेबेई प्रांत के अस्पताल में स्थानीय स्तर पर संक्रमित 137 मरीज और 2 बाहर से आए संक्रमित भर्ती थे। हेबेई प्रांत में अब तक स्थानीय स्तर पर संक्रमण के 476 मामलों और बाहर से आए 36 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। इस राज्य में महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निर्देश पर वाइस प्रीमियर सुन चुनलान प्रांत के निरीक्षण दौरे पर पहुंचे। कई स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।
 
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक सुन ने हेबेई प्रांत का निरीक्षण दौरा बुधवार से शुक्रवार के बीच किया। इस दौरान उन्होंने राज्य की राजधानी शिजियझुआंग के गांवों, क्वारंटाइन केंद्रों, महामारी नियंत्रण केंद्रों और अस्पतालों का दौरा किया तथा स्थानीय समुदाय से मुलाकात की व स्थानीय हालात का जायजा लिया। इस बीच शिजियझुआंग में मेट्रो सेवा स्थगित कर दी गई है।
 
चीन में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर टीकाकरण अभियान में तेजी लाई गई है। एनएचसी के उप प्रमुख जेंग यिशिन ने बताया कि देश में अब तक 90 लाख लोगों का टीकाकरण हो चुका है औरजिन लोगों का टीकाकरण किया गया है, उनमें प्रशीतन रणनीतिक श्रृंखला के कर्मी, सीमा शुल्क निरीक्षक और चिकित्सा पेशेवर शामिल हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड में दिखा मतदान का उत्साह, राज्यपाल संतोष गंगवार ने डाला वोट

Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी भागों में बढ़ी ठंड, दिल्ली एनसीआर में सुबह-शाम हल्की ठंड का एहसास

ट्रंप ने मस्क को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, विवेक रामास्वामी को भी मिला अहम पद

Jharkhand Election: झारखंड में सत्ता का कौन बड़ा दावेदार, किसकी बन सकती है सरकार

Manipur: जिरिबाम में मेइती समुदाय के 2 पुरुषों के शव बरामद, 3 महिलाएं और 3 बच्चे लापता

अगला लेख
More