लुधियाना। लुधियाना में एक चोर के कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद पंजाब पुलिस के 7 जवानों और एक न्यायाधीश समेत 10 लोगों को घर में पृथक रहने को कहा गया है। पुलिस ने गत सोमवार को फोकल प्वाइंट पर एक अन्य शख्स को भी पकड़ा था जो हिरासत से भागने में सफल रहा।
सहायक पुलिस आयुक्त वैभव सहगल ने बताया कि इलाके के निवासियों ने दो कथित चोरों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। उन्हें बाद में जज मोनिका सिंह की अदालत में पेश किया गया। दोनों शख्स लगातार खांस रहे थे जिसके बाद अदालत ने उनकी मेडिकल जांच का आदेश दिया। जांच के दौरान एक भाग जाने में सफल रहा, वहीं दूसरे को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई।
आरोपियों के बयान लेने वाले और शुरुआती जांच करने वाले पुलिसकर्मियों को घर में पृथकवास के लिए भेज दिया गया। न्यायाधीश को भी पृथक रहने को कहा गया है। पृथकवास पर भेजे गए कुल 10 लोगों में दो अन्य नागरिक भी हैं।
सहगल ने बताया कि भाग गए शख्स की तलाश जारी है। पंजाब में कोविड-19 के कुल 130 मामले दर्ज किए गए हैं और राज्य में 11 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है।(भाषा)