गुजरात की वडोदरा जेल में 60 कैदी कोरोनावायरस से संक्रमित

Webdunia
मंगलवार, 28 जुलाई 2020 (16:47 IST)
अहमदाबाद। गुजरात के वडोदरा केंद्रीय कारागार में बीते 2 दिन में कम से कम 60 कैदी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते कहा कि जेल प्रशासन परिसर के अंदर 80 बिस्तरों वाला कोविड-19 देखभाल केंद्र स्थापित करने की प्रक्रिया में है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि संक्रमित कैदियों को उचित उपचार मिल रहा है।
ALSO READ: कोरोनावायरस से स्वस्थ हुए मरीजों पर इस गंभीर बीमारी का खतरा, रिचर्स में हुआ खुलासा
वडोदरा में कोविड-19 अभियान की निगरानी कर रहे विशेष कार्य अधिकारी विनोद राव ने कहा कि हम अब तक 150 कैदियों की जांच करा चुके हैं। इनमें से 17 कैदियों के रविवार को संक्रमित होने की पुष्टि हुई। 43 और कैदियों के संक्रमित होने की पुष्टि सोमवार को हुई। इनमें लक्षण दिखाई नहीं दे रहे थे।
 
गुजरात में मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपए जुर्माना : गुजरात सरकार ने राज्य में मास्क नहीं पहनने और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने के लिए जुर्माना बढ़ाकर 200 रुपए से 500 रुपए कर दिया। राज्य सरकार ने एक बयान जारी कर बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने मंगलवार को यह निर्णय लिया।
 
बयान में कहा गया है कि अहमदाबाद और सूरत नगर निगम के तहत आने वाले क्षेत्रों जैसे कुछ इलाकों को छोड़कर सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर 200 रुपए का जुर्माना निर्धारित किया था जिसे बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया गया है, जो 1 अगस्त से प्रभावी होगा।
 
अहमदाबाद और सूरत नगरपालिका के तहत आने वाले क्षेत्रों में मास्क नहीं पहनने पर पहले से ही 500 रुपए के जुर्माने प्रावधान है। सोमवार को गुजरात में कोरोनावायरस संक्रमण के 1,052 नए मामले सामने आए जिससे पूरे राज्य में संक्रमण का आंकड़ा 56,874 पहुंच गया। राज्य में संक्रमण के कारण अब तक कुल 2,348 लोगों की मौत हो चुकी है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: विमान में बम की झूठी धमकी, एक गिरफ्तार

बहराइच हिंसा में UP पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य साजिशकर्ता 5 साथियों के साथ गिरफ्तार

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

अयोध्या में 35 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने की 14 कोसी परिक्रमा

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

अगला लेख
More