वॉशिंगटन। अमेरिका में खतरनाक कोरोना वायरस से 4 और लोगों की मौत हो गई है जिसके बाद से इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक स्वास्थ्य अधिकारी जेफ्री दुकिन ने कहा कि 4 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें से 2 की मौत हो गई है जबकि 1 पहले से संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई है।
इसके अलावा वॉशिंगटन की स्टेट स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कैथी लॉय ने बताया कि वॉशिंगटन में कोरोना वायरस के कम से कम 18 मामले दर्ज किए गए हैं और इस जानलेवा वायरस से अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है। इससे पहले अमेरिका में 2 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई थी।
उल्लेखनीय है कि वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस से अब तक 85,000 लोग प्रभावित हुए है जिसमें से 3,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है तथा लगभग 40,000 को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। यह वायरस दुनिया के 50 से अधिक में भी फैल चुका है।