इंदौर। तमाम सरकारी तंत्र के प्रयासों के बावजूद इंदौर (Indore News) एक बार फिर कोरोनावायरस (Coronavirus) गढ़ बनता जा रहा है। रविवार को नवम्बर माह का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ, जिसमें रिकॉर्ड 586 नए मरीज सामने आए। 4 मरीजों की नई मौत के बाद कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 735 पर पहुंच गया। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में दी गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रवीण जड़िया के अनुसार रविवार को शहर में 5651 कोरोना टेस्ट की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है, जिसमें 5024 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 586 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब इंदौर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 38 हजार 247 हो गई है।
डॉ. जड़िया ने बताया कि रविवार को 3135 आरटी पीसीआर और कुल 2187 एंटीजन सैंपल स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुए हैं। अभी तक 4 लाख 72 हजार 692 कोरोना सैंपलों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है।
रविवार को शहर के विभिन्न अस्पतालों से 119 और मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 3442 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल विभिन्न अस्पतालों में 3088 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार चल रहा है।