अहमदाबाद में मास्क नहीं पहना तो लगेगा 500 रुपए जुर्माना

Webdunia
सोमवार, 13 जुलाई 2020 (17:42 IST)
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद शहर में कोरोनावायरस (Coronavirus) के प्रसार को रोकने के लिए शहर के प्राधिकारियों ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने पर लगाए जाने वाले 200 रुपए के जुर्माने को सोमवार को बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया।
 
अतिरिक्त सचिव राजीव गुप्ता ने बताया कि पान विक्रेता का कोई ग्राहक दुकान के पास खुले में थूकता पाया गया तो दुकान मालिक पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। गुप्ता को अहमदाबाद में कोविड-19 से जुड़े कामों की निगरानी के लिए नियुक्त किया गया है।
 
गुप्ता ने सोमवार को कहा कि मास्क नहीं लगाने पर अर्थदंड को बढ़ाने का भी फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि इस आशय का निर्णय सोमवार को अहमदाबाद नगर निगम के आयुक्त मुकेश कुमार और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक में लिया गया। बैठक में इस बात का संज्ञान लिया गया कि शहर के कई लोग सार्वजनिक स्थानों पर अनिवार्य रूप से मास्क लगाने के नियम का उल्लंघन कर रहे हैं।
 
गुप्ता ने कहा कि लोग अब भी अनिवार्य रूप से मास्क लगाने के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं और कई लोग बिना मास्क लगाए ही घरों से निकल रहे हैं। लिहाजा, मास्क नहीं लगाने पर जुर्माने को 200 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए करने का निर्णय किया गया है।
 
उन्होंने बताया कि अगर पान-मसाला दुकान का ग्राहक उनकी दुकान के पास खुले में थूकते हुए पाया गया तो दुकान मालिक पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। गुप्ता ने बताया कि मास्क नहीं लगाने पर शहर के 1.72 लाख लोगों पर जुर्माना लगाया गया है और सामाजिक दूरी के नियम का पालन नहीं करने पर 94 इकाइयों को सील किया गया है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

कश्मीर में बढ़ा आधुनिक हीटिंग उपकरणों के प्रचलन, घटी कांगड़ी की मांग

भारत दे रहा EU को सबसे ज्‍यादा ईंधन, जानिए क्‍या है रूस से कनेक्‍शन

LIVE: कनाडा में हिन्दू मंदिर पर हुए हमले के विरोध में भारत में आक्रोश, कनाडा दूतावास पर किया प्रदर्शन

बोकारो में पीएम मोदी बोले, भर्ती माफिया को पाताल में से भी ढूंढकर जेल भेजेंगे

अगला लेख
More