गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में प्रशासनिक अधिकारियों पर कोरोना का कहर दिखाई दे रहा है। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए जाने के एक दिन बाद जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) और पुलिस प्रमुख समेत करीब 50 अफसरों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में महामारी से बुरी तरह से प्रभावित जिलों में शामिल है।
जिला मलेरिया अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्रा ने समाचार एजेंसी भाषा को बताया कि सोमवार को संक्रमित पाए गए अधिकारियों में डॉक्टर और मेडिकल कर्मी भी शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि सीएमओ एनके गुप्ता जिलाधिकारी पांडेय के साथ काम कर रहे थे। गुप्ता गाजियाबाद में कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए पांडेय की टीम के सदस्य थे।
लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों को शहर में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पतालों बेड की कमी है तो मरीजों के परिजन ऑक्सीजन के लिए भटक रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में सोमवार को 33,574 नए कोरोना पॉजिटिव मिले थे जबकि 249 लोगों की मौत हो गई। राज्य में इस महामारी से अब तक 11,414 लोग मारे जा चुके हैं।