नई दिल्ली। देश में एक दिन में सामने आए कोविड-19 के 28,903 नए मामलों में 71.10 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु से हैं। इन 5 राज्यों के बाद केरल से सबसे अधिक नए मामले सामने आए जबकि केरल में पिछले महीने से लगातार नए मामले कम हो रहे थे।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार नए मामलों में से 83.91 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, गुजरात, तमिलनाडु और केरल से सामने आए हैं।
मंत्रालय ने बताया कि नए मामलों से केवल महाराष्ट्र के ही 61.8 प्रतिशत मामले हैं, जहां 24 घंटे में 17,864 नए मामले सामने आए। वहीं, केरल में 1,970 और पंजाब में 1,463 नए मामले सामने आए।
देश में अभी उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,34,406 हो गई ,जो कुल मामलों का 2.05 प्रतिशत है। मंत्रालय ने कहा कि कुल उपचाराधीन मामलों में से महाराष्ट्र, केरल और पंजाब के 76.4 प्रतिशत मामले हैं। केवल महाराष्ट्र के ही 60 प्रतिशत मामले हैं।
मंत्रालय ने बताया कि बुधवार सुबह 8 बजे तक 5,86,855 सत्रों में कुल 3,50,64,536 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगाए जा चुके थे।
आंकड़ों के अनुसार, इनमें से 75,06,155 स्वास्थ्यकर्मियों (एचसीडब्ल्यू) को पहली खुराक दी गई है और 45,54,855 एचसीडब्ल्यू को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। वहीं, 76,00,030 अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों (एफएलडब्ल्यू) को पहली खुराक और 16,47,644 एफएलडब्ल्यू को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।
इनके अलावा किसी विशिष्ट बीमारी से ग्रसित 45 वर्ष से अधिक आयु के 21,66,408 लोगों को और 60 वर्ष से अधिक आयु के 1,15,89,444 लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।
टीकाकरण अभियान के 60वें दिन 16 मार्च 2021 को कुल 21,17,104 लोगों को टीके लगाए गए। इनमें से 17,82,553 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई और 3,34,551 एचसीडब्ल्यू तथा एफएलडब्ल्यू को टीके की दूसरी खुराक दी गई। देश में कुल 1,10,45,284 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 188 और मरीजों की वायरस से मौत हुई है।
आंकड़ों के अनुसार, वायरस से मौत के 188 मामलों से 86.7 प्रतिशत मामले 6 राज्यों से थे। इनमें से महाराष्ट्र के सबसे अधिक 87, पंजाब के 38 और केरल के 15 लोग थे।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश के 15 राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां पिछले 24 घंटे में वायरस से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया।
इन राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में असम, आंध्रप्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड, लक्षद्वीप, सिक्किम, मेघालय, दमन एवं दीव, दादरा एवं नगर हवेली, नगालैंड, त्रिपुरा, लद्दाख, मणिपुर, मिजोरम, अंडमान एवं निकोबर द्वीपसमूह और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं।