कॉर्डेलिया पोत के संक्रमित 60 में से 41 यात्रियों को क्वारंटाइन में भेजा

Webdunia
बुधवार, 5 जनवरी 2022 (17:53 IST)
मुंबई। गोवा से मुंबई तट पर पहुंचे कॉर्डेलिया पोत पर सवार, कोरोनावायरस से संक्रमित 60 में से 41 यात्रियों को अभी तक क्वारंटाइन केंद्रों में भेजा गया है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि संक्रमित पाए गए अन्य 19 यात्री अब भी पोत पर हैं। बीएमसी ने मंगलवार रात पोत पर सवार 1,827 लोगों की जांच की थी और उनकी रिपोर्ट जल्द आने की उम्मीद है।

ALSO READ: दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर, रोज सामने आ सकते हैं 10 हजार नए मामले
 
यह पोत मंगलवार की शाम मुंबई तट पर पहुंचा था। इससे केवल उन्हीं लोगों को उतरने की अनुमति दी गई जिनके जांच में संक्रमित न होने की पुष्टि हुई थी। आरटी-पीसीआर जांच में संक्रमित न पाए जाने वाले यात्रियों को भी 7 दिन तक घर पर क्वारंटाइन में रहना होगा।
 
'शिपिंग एजेंसी' के एक अधिकारी ने पहले बताया था कि कॉर्डेलिया पोत पर सवार 2 हजार से अधिक यात्रियों में से 66 कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। कुछ संक्रमित लोगों ने वहां एक चिकित्सा सुविधा में भर्ती होने से इंकार कर दिया था जिसके बाद सोमवार रात उन्हें सभी यात्रियों के साथ गोवा से वापस मुंबई लाया गया था। संक्रमित 66 लोगों में 6 चालक दल के सदस्य भी शामिल हैं।
 
पोत ने मंगलवार शाम करीब 6.30 बजे दक्षिण मुंबई के बल्लार्ड पियर स्थित यात्री टर्मिनल पर लंगर डाला। इस दौरान मौके पर बीएमसी का एक दल तथा पुलिस कर्मी मौजूद थे। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि कोरोनावायरस से संक्रमित 60 में से 41 यात्रियों को अभी तक क्वारंटाइन केंद्रों में भेजा गया है। संक्रमित पाए गए अन्य 19 यात्री अब भी पोत पर हैं। पोत पर सवार 1,827 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई है जिसकी रिपोर्ट जल्द आने की उम्मीद है।
 
उन्होंने बताया कि 41 संक्रमित यात्रियों में से एक को मध्य मुंबई के भायखला में नागरिक निकाय के एक 'जंबो कोविड-19' केंद्र में भेजा गया और 1 अन्य व्यक्ति को यहां के सरकारी जॉर्ज अस्पताल ले जाया गया जबकि 39 अन्य विभिन्न होटल में क्वारंटाइन में है। बीएमसी ने संक्रमितों को क्वारंटाइन केंद्र पहुंचाने के लिए 5 एम्बुलेंस की व्यवस्था की है, जिनमें से प्रत्येक में 17-17 सीट हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्रूज़ टर्मिनल के बाहर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: संविधान दिवस पर खास कार्यक्रम शुरू, पीएम मोदी ने संविधान को सिर से लगाया, राष्ट्रपति करेंगी संबोधित

चंडीगढ़ में 2 क्लबों के बाहर धमाके, बाइक सवारों ने फेंके विस्फोटक

ऐसा क्या है 80 करोड़ के इस हेलीकॉप्टर में, हरियाणा सरकार ने क्यों खरीदा यह उड़न खटोला?

लंदन में "फ्रेंड्स ऑफ मध्यप्रदेश" कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

अडाणी मामले में भारतीय संसद में बवाल, क्या बोला अमेरिकी विदेश मंत्रालय?

अगला लेख
More