बाजार ने रचा इतिहास, सेंसेक्स हुआ 60 हजारी, टाटा स्टील व रिलायंस के शेयरों में रही मजबूत लिवाली

Webdunia
बुधवार, 5 जनवरी 2022 (17:22 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजार के मिले-जुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर टाटा स्टील, रिलायंस, एसीबीआई और मारुति समेत 18 कंपनियों में हुई मजबूत लिवाली से सेंसेक्स आज बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी अपनी तेजी बरकरार रखते हुए 60 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार पहुंच गया।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सेंसेक्स 367.22 अंक की छलांग लगाकर 60,223.15 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 120 अंक चढ़कर 17,925.25 अंक पर रहा। बड़ी कंपनियों की तरह मझौली कंपनियों में लिवाली हुई जबकि छोटी कंपनियों में बिकवाली रही। बीएसई का मिडकैप 0.36 फीसदी बढ़कर 25,348.03 अंक जबकि स्मॉलकैप 0.08 प्रतिशत उतरकर 29,901.12 अंक पर आ गया।
 
इस दौरान बीएसई की कुल 3481 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1830 में तेजी जबकि 1555 में गिरावटी रही वहीं 96 में कोई बदलाव नहीं हुआ। एनएसई में 33 कंपनियों के शेयर चढ़े जबकि 17 उतर गए।
 
बीएसई में 13 समूह में तेजी रही। इस दौरान बेसिक मटेरियल्स 1.08, सीडीजीएस 0.49, ऊर्जा 0.60, एफएमसीजी 0.25, वित्त 1.85, इंडस्ट्रियल्स 0.27, दूरसंचार 1.01, ऑटो 0.89, बैंकिंग 2.43, कैपिटल गुड्स 0.29, धातु 1.61, तेल एवं गैस 1.43 और रियल्टी समूह में 1.25 प्रतिशत मजबूत रहे। वैश्विक स्तर पर मिला-जुला रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.23, जर्मनी का डैक्स 0.51 और जापान का निक्केई 0.10 प्रतिशत चढ़ गया जबकि हांगकांग का हैंगसैंग 1.64 और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.02 प्रतिशत गिर गया।
 
सेंसेक्स करीब 66 अंक की बढ़त लेकर 59,921.98 अंक पर खुला और बिकवाली के दबाव में थोड़ी देर बाद ही 59,661.38 अंक के निचले स्तर पर आ गया। लिवाली होने से यह लगातार बढ़ता हुआ कारोबार के अंतिम चरण में 60,332.72 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुं गया। अंत में पिछले दिवस के 59,855.93 अंक की तुलना में 0.61 प्रतिशत उछलकर 60,223.15 अंक पर रहा। निफ्टी लगभग 15 अंक बढ़कर 17,820.10 अंक पर खुला और 17,748.85 अंक के न्यूनतम जबकि 17,944.70 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। अंत में 0.67 फीसदी मजबूत होकर 17,925.25 अंक पर रहा।
 
इस दौरान मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में बजाज फिनसर्व 5.09, बजाज फाइनेंस 4.44, कोटक बैंक 3.70, एक्सिस बैंक 2.56, टाटा स्टील 2.46, एचडीएफसी बैंक 2.37, एशियन पेंट 2.03, मारुति 1.91, आईसीआईसीआई बैंक 1.90, एसबीआई 1.80, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.89, हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.56, एलटी 0.52, भारती एयरटेल 0.41, रिलायंस 0.34, आईटीसी 0.18, नेस्ले इंडिया 0.13 और अल्ट्रासिमको 0.10 प्रतिशत शामिल रहीं, वहीं टेक महिंद्रा 2.87, इंफोसिस 2.71, एचसीएल टेक 1.69, विप्रो 1.13, पॉवरग्रिड 1.00, डॉ. रेड्डीज 0.95, एनटीपीसी 0.60, टीसीएस 0.56, सन फार्मा 0.34, टाइटन 0.13, इंडसइंड बैंक 0.08 और एचडीएफसी ने 0.07 प्रतिशत का नुकसान उठाया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: जम्मू-कश्मीर में 15 घंटे में 3 एनकाउंटर, किश्तवाड़ में 1 जवान शहीद, सोपोर में मारा गया 1 आतंकी

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

सावरकर के नाम पर शाह की चुनौती का संजय राउत ने दिया जवाब, बोले महाराष्ट्र को समझने में विफल रहे

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

कश्मीर में बढ़ा आधुनिक हीटिंग उपकरणों के प्रचलन, घटी कांगड़ी की मांग

अगला लेख
More