Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Coronavirus : भारत में रिकवरी रेट हुआ 27.41 प्रतिशत, शादी में 50 और अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोगों को शामिल होने की इजाजत नहीं

हमें फॉलो करें Coronavirus : भारत में रिकवरी रेट हुआ 27.41 प्रतिशत, शादी में 50 और अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोगों को शामिल होने की इजाजत नहीं
, मंगलवार, 5 मई 2020 (17:43 IST)
नई दिल्ली। कोरोना वायरस पर नियमित प्रेस कॉन्फेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब रिकवरी रेट 27.41 प्रतिशत हो गया है। साथ गृह मंत्रालय ने भी दिशा-निर्देश जारी किए। पिछले 24 घंटे में हम देखें तो 1020 लोग ठीक हुए हैं, जिससे ठीक होने वालों की संख्या 12726 हो गई है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 46,711 हो गई है, जिसमें 31,967 सक्रिय मामले 1,583 मौतें, 13,160 ठीक / डिस्चार्ज और 1 पलायन शामिल है।
webdunia
गृह मंत्रालय के निर्देश : लॉकडाउन के लिए दिशा निर्देश जारी किए। गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि  सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए शादी के कार्यों में 50 से अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने की इजाजत नहीं है।

इसके साथ-साथ अंतिम संस्कार में 20 से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है। सार्वजनिक जगहों पर एक-दूसरे के बीच दो गज दूरी जरूरी है। हर किसी को मास्‍क लगाना आवश्यक है। दुकान पर एक साथ 5 लोग से ज्‍यादा नहीं हो सकेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

J&K : तीसरे दिन बड़गाम में CRPF पर ग्रेनेड से हमला, 6 जख्मी, डोडा में जिंदा पकड़ा गया 1 आतंकी