केरल में आए 3671 Corona केस, प्रवासियों की होगी मुफ्त RT-PCR जांच

Webdunia
शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021 (21:44 IST)
तिरुवनंतपुरम। केरल सरकार ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के नए मामलों में तीव्र वृद्धि के मद्देनजर वह लौटने वाले सभी प्रवासियों की मुफ्त आरटी-पीसीआर जांच करेगी। राज्य में और 3671 और लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद इस महामारी के कुल मामले 10.52 लाख हो गए हैं।

कोविड-19 के 14 और मरीजों की मौत होने के साथ ही राज्य में अब तक 4164 लोग इस संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं। जो नए मामले सामने आए हैं उनमें तीन ब्रिटेन से लौटे लोग हैं। फिलहाल राज्य में 51000 से अधिक मरीज उपचाररत हैं।

स्वास्थ्य मंत्री के. सैलजा ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण का पता लगाने के लिए सबसे उपयुक्त समझा जाने वाला आरटी-पीसीआर परीक्षण कराने का निर्णय केंद्र के निर्देश के बाद लिया गया है, क्योंकि पिछले एक सप्ताह में कोविड-19 के मामले तीस फीसदी से अधिक बढ़ गए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र ने राज्य को हवाई अड्डों पर जांच तेज करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा, राज्य सरकार राज्य में पहुंचने वाले प्रवासियों की मुफ्त आरटी-पीसीआर जांच करेगी और परिणाम उन्हें बताया जाएगा। मंत्री ने कहा, केंद्र सरकार ने हमें यह भी सूचित किया है कि देश में 16 राज्यों में कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर आने की आशंका है।

शुक्रवार को सैलजा ने बताया कि 3671 नए मामले आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10,52,706 हो गई।ब्रिटेन से लौटे और संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 94 हो गई है जिनमें से शुरुआत में 11 व्यक्तियों में कोरोनावायरस का नया प्रकार पाया गया है।

राज्य में संक्रमण दर 5.41 फीसदी है। अब तक 1,13,39,805 नमूनों की कोविड-19 जांच कराई जा चुकी है। मंत्री ने कहा, जो लोग आज संक्रमित पाए गए, उनमें से 91 बाहर से राज्य में पहुंचे हैं तथा 3317 संक्रमितों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए। 250 लोगों के बारे में यह पता नहीं चल पाया कि वे कैसे संक्रमित हुए। संक्रमितों में 13 स्वास्थ्यकर्मी हैं।

इस बीच 4,142 मरीजों के ठीक हो जाने के साथ ही अब तक 9,96,514 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। फिलहाल 51,390 मरीजों का उपचार चल रहा है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई

योगी के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी बोले, एक हैं तो सेफ हैं

सिंघवी ने CJI चंद्रचूड़ से पूछा खास सीक्रेट, सिब्बल बोले- मैंने नहीं देखे ऐसे जज

राहुल गांधी के वंशज भी अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं कर पाएंगे

इंदौर में चलती कार में लगी आग, चालक ने इस तरह बचाई जान

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: अकोला और नांदेड़ में गरजेंगे पीएम मोदी, झारखंड में अमित शाह की 4 चुनावी सभाएं

कुंभ पर बोले स्वामी जितेंद्रानंद, नहीं बिके थूक लगाने की नीति अपनाने वाले गिरोह का सामान

भारत में रोड रेज के बढ़ते मामले: कैसे बचें मरने-मारने से?

कश्मीर में एक और मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, आतंकियों के 3 साथी गिरफ्तार

UP महिला आयोग ने रखा प्रस्‍ताव- सिर्फ महिलाएं ही लें औरतों के कपड़ों के नाप, जिम और योग केंद्रों में हों महिला प्रशिक्षक

अगला लेख
More