केरल में आए 3671 Corona केस, प्रवासियों की होगी मुफ्त RT-PCR जांच

Webdunia
शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021 (21:44 IST)
तिरुवनंतपुरम। केरल सरकार ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के नए मामलों में तीव्र वृद्धि के मद्देनजर वह लौटने वाले सभी प्रवासियों की मुफ्त आरटी-पीसीआर जांच करेगी। राज्य में और 3671 और लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद इस महामारी के कुल मामले 10.52 लाख हो गए हैं।

कोविड-19 के 14 और मरीजों की मौत होने के साथ ही राज्य में अब तक 4164 लोग इस संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं। जो नए मामले सामने आए हैं उनमें तीन ब्रिटेन से लौटे लोग हैं। फिलहाल राज्य में 51000 से अधिक मरीज उपचाररत हैं।

स्वास्थ्य मंत्री के. सैलजा ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण का पता लगाने के लिए सबसे उपयुक्त समझा जाने वाला आरटी-पीसीआर परीक्षण कराने का निर्णय केंद्र के निर्देश के बाद लिया गया है, क्योंकि पिछले एक सप्ताह में कोविड-19 के मामले तीस फीसदी से अधिक बढ़ गए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र ने राज्य को हवाई अड्डों पर जांच तेज करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा, राज्य सरकार राज्य में पहुंचने वाले प्रवासियों की मुफ्त आरटी-पीसीआर जांच करेगी और परिणाम उन्हें बताया जाएगा। मंत्री ने कहा, केंद्र सरकार ने हमें यह भी सूचित किया है कि देश में 16 राज्यों में कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर आने की आशंका है।

शुक्रवार को सैलजा ने बताया कि 3671 नए मामले आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10,52,706 हो गई।ब्रिटेन से लौटे और संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 94 हो गई है जिनमें से शुरुआत में 11 व्यक्तियों में कोरोनावायरस का नया प्रकार पाया गया है।

राज्य में संक्रमण दर 5.41 फीसदी है। अब तक 1,13,39,805 नमूनों की कोविड-19 जांच कराई जा चुकी है। मंत्री ने कहा, जो लोग आज संक्रमित पाए गए, उनमें से 91 बाहर से राज्य में पहुंचे हैं तथा 3317 संक्रमितों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए। 250 लोगों के बारे में यह पता नहीं चल पाया कि वे कैसे संक्रमित हुए। संक्रमितों में 13 स्वास्थ्यकर्मी हैं।

इस बीच 4,142 मरीजों के ठीक हो जाने के साथ ही अब तक 9,96,514 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। फिलहाल 51,390 मरीजों का उपचार चल रहा है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

मुंबई में 2 परिवारों के बीच झड़प में 3 लोगों की मौत, 4 घायल

सैन्य भर्ती केंद्र पर आत्मघाती हमला, 13 लोगों की मौत

Operation Sindoor पर अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर का विवादित पोस्ट, दिल्ली से गिरफ्तार

Jyoti Malhotra : क्या पहलगाम हमले से जुड़े हैं ज्योति मल्होत्रा के तार, 5 दिन की पुलिस रिमांड पर, होगा पाकिस्तान की साजिश का खुलासा

दुनियाभर में झूठ परोसेगा Pakistan, विदेशों में जाएगा PAK का प्रतिनिधिमंडल, बिलावल भुट्टो करेंगे नेतृत्व

अगला लेख