Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोविड 19 के दौरान बंगाल वापसी पर 3000 आईटी पेशेवरों को मिला रोजगार

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोविड 19 के दौरान बंगाल वापसी पर 3000 आईटी पेशेवरों को मिला रोजगार
, बुधवार, 23 सितम्बर 2020 (16:16 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के वित्त और आईटी मंत्री अमित मित्रा ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से राज्य में वापस आए 3,000 आईटी पेशेवरों को 'कर्मभूमि' पहल के तहत नौकरी की पेशकश की गई है।
उन्होंने बताया कि 8 जून को शुरू किए गए रोजगार पोर्टल पर लगभग 37,000 पंजीकरण किए गए जबकि उसमें से 24,000 से अधिक पर कार्रवाई की जा चुकी है। 'कर्मभूमि' आईटी और आईटीईएस क्षेत्र में नौकरी चाहने वालों और नियोक्ताओं के बीच सहयोग करने के लिए राज्य सरकार की एक पहल है।
 
उन्होंने बताया कि यह पहल महामारी के दौरान दूसरे राज्यों से पश्चिम बंगाल में लौटकर आए कौशलयुक्त कामगारों के लिए शुरू की गई थी। मित्रा ने सीआईआई द्वारा आयोजित एक वेब संगोष्ठी में कहा कि इस योजना की शुरुआत से अभी तक 3 महीने में 3,000 आईटी पेशेवरों को नौकरी के लिए चुना गया है। उन्होंने आईटी उद्योग से राज्य के टीयर-2 और टियर-3 शहरों में आईटी पार्क बनाने का आग्रह भी किया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा, अभी चुनाव लड़ने के बारे में कोई फैसला नहीं