Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

COVID-19 : 5 दिन में 25 उड़ानें 300 टन Corona राहत सामग्री लेकर दिल्ली पहुंचीं

हमें फॉलो करें COVID-19 : 5 दिन में 25 उड़ानें 300 टन Corona राहत सामग्री लेकर दिल्ली पहुंचीं
, सोमवार, 3 मई 2021 (18:46 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पिछले 5 दिनों में 25 उड़ानें 300 टन कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 राहत सामग्री लेकर पहुंची हैं। हवाई अड्डे के संचालक डेल्ही इंटरनेशल एयरपोर्ट लिमिटिड (डायल) ने सोमवार को एक बयान में बताया कि हवाई अड्डे ने राहत सामग्री को अंतरिम रूप से रखने व वितरण करने के लिए 3500 वर्ग मीटर में 'जीवोदय गोदाम' बनाया है।

भारत कोरोनावायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है और कई राज्यों के अस्पताल दवाइयों, ऑक्सीजन व बिस्तरों की भारी किल्लत का सामना कर रहे हैं। बयान के मुताबिक, 28 अप्रैल से दो मई के बीच, पांच दिनों में करीब 25 उड़ानें दिल्ली हवाई अड्डे पहुंचीं, जिनमें करीब 300 टन सामान था।

बयान में बताया गया है कि ये उड़ानें अमेरिका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, उज्बेकिस्तान, थाइलैंड, जर्मनी, कतर, हांगकांग और चीन आदि जैसे विभिन्न देशों से आई थीं। उसमें कहा गया है कि अधिकतर राहत उड़ानों का संचालन भारतीय वायुसेना के विमानों ने किया है, जिनमें आईएल76, सी-130, सी-130, सी-5, सी-17 शामिल हैं।

बकौल बयान, ये उड़ानें 5500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 3200 ऑक्सीजन सिलेंडर, 9,28,000 से अधिक मास्क, 1,36,000 रेमडेसिविर इंजेक्शन लेकर आई हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नंदीग्राम के निर्वाचन अधिकारी को जीवन का खतरा था, इसलिए पुनर्मतगणना नहीं करवाई : ममता बनर्जी