Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कर्नाटक में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा 30 तक पहुंचा, संक्रमितों की संख्या 700 के पार हुई

हमें फॉलो करें कर्नाटक में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा 30 तक पहुंचा, संक्रमितों की संख्या 700 के पार हुई
, गुरुवार, 7 मई 2020 (15:15 IST)
बेंगलुरु। कर्नाटक के दावणगेरे में 55 वर्षीय एक महिला ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया जिससे राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हो गई जबकि 8 और लोगों के इसकी चपेट में आने से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 700 के पार चला गया।
ALSO READ: कर्नाटक में कोरोना वायरस के ‘गंभीर’ मरीजों पर प्लाज्मा का ट्रायल शुरू
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को बताया कि मृत महिला मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित थी। उन्हें गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (एसएआरआई) के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वे वेंटिलेटर पर थीं। विभाग ने बताया कि गुरुवार दोपहर दावणगेरे के कोविड-19 अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।
विभाग ने यह भी बताया कि पिछली शाम से गुरुवार दोपहर तक संक्रमण के 8 नए मामले सामने आए हैं। अभी तक राज्य में कोरोना वायरस से 701 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 30 लोगों की मौत हो गई और 363 स्वस्थ हो चुके हैं। 8 नए मामलों में से 3 दावणगेरे, 3 कलबुर्गी और 1-1 बेलगावी जिला और बेंगलुरु शहर से हैं।
 
4 मामले पहले संक्रमित हुए मरीजों के संपर्क में आने के हैं जबकि 3 इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) से पीड़ित थे और 1 गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण का मामला है। इन 8 नए मरीजों में 5 महिलाएं और 3 पुरुष हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Ground Report : रेड से ऑरेंज जोन की ओर बढ़ा लखनऊ