दिल्ली में COVID-19 केंद्र के तौर पर सेवाएं दे रहे 3 होटलों को अस्पतालों से किया अलग

Webdunia
सोमवार, 6 जुलाई 2020 (16:29 IST)
नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के जिला प्रशासन ने कोविड-19 देखभाल केंद्र के तौर पर सेवाएं दे रहे 3 होटलों को कम लोगों की आमद के चलते उन अस्पतालों से अलग कर दिया है, जिनसे वे संबद्ध थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कुछ अन्य जिले भी ऐसा ही कदम उठा सकते हैं।

अधिकारियों ने कहा कि जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर में स्थित पिकाडिली, द्वारका स्थित ताज विवांता, एयरोसिटी स्थित प्राइड प्लाजा और द्वारका सेक्टर-10 स्थित वेलकम होटल कोरोनावायरस के हल्के लक्षणों वाले रोगियों के लिए सुविधा केन्द्र के तौर पर जून के मध्य से अपने नजदीकी अस्पतालों से संबद्ध थे।

उन्होंने कहा कि बीते पखवाड़े इन चार होटलों के कुल 900 कमरों में से 25 कमरों की ही बुकिंग हुई। द्वारका के एसडीएम की ओर से शनिवार को जारी आदेश में कहा गया है कि पिकाडिली, प्राइड प्लाजा, ताज विवांता को उन अस्पतालों से अलग कर दिया गया है, जिनसे वे जुड़े हुए थे।

आदेश में कहा गया है कि अब केवल द्वारका सेक्टर 10 में स्थित वेलकम होटल ही माता चानन देवी अस्पताल, आकाश हेल्थकेयर, वेंकटेश्वर अस्पताल और मनीपाल अस्पताल के लिए कोविड-19 देखभाल केन्द्र के तौर पर अपनी सेवाएं देगा।

आदेश में यह भी कहा गया है कि होटलों का दावा है कि वे सभी कमरों को मरीजों के लिए तैयार रखने में भारी रकम खर्च कर रहे हैं, भले ही उनमें आने वालों की संख्या कम ही क्यों न हो।

अलग किए गए एक होटल के प्रतिनिधि ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर कहा, हमने सरकार के आदेशों का पालन किया और जब होटल को कोविड-19 सुविधा केन्द्र के रूप में विस्तार दिया गया तब हमसे जो कहा गया, हमने वैसा ही किया। हमारे होटल को विदेश से लौटे लोगों के लिए पृथक-वास केंद्र के तौर पर भी इस्तेमाल किया गया। बहुत से लोग यहां ठहरे।
उन्होंने कहा, हालांकि कोविड देखभाल अस्पताल से जुड़ने के बाद यहां लोगों की आमद कम थी। हम नहीं जानते कि कम आमद का क्या कारण है। हो सकता है कि लोगों को अस्पतालों में जगह मिल रही थी, इसलिए यहां आमद कम हुई।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

Jharkhand Election: झारखंड में सत्ता का कौन बड़ा दावेदार, किसकी बन सकती है सरकार

LIVE: झारखंड में पहले चरण का मतदान, वायनाड उपचुनाव के लिए भी वोटिंग जारी

Manipur: जिरिबाम में मेइती समुदाय के 2 पुरुषों के शव बरामद, 3 महिलाएं और 3 बच्चे लापता

UPPSC: अखिलेश ने साधा आदित्यनाथ पर निशाना, कहा योगी बनाम प्रतियोगी छात्र हुआ माहौल

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

अगला लेख
More