इंदौर में सर्वाधिक 272 Corona मरीज मिले, संक्रमितों का आंकड़ा 13 हजार के नजदीक

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 31 अगस्त 2020 (01:06 IST)
इंदौर। देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर (Indore news) में रविवार को एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ और सर्वाधिक 272 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। नए मरीजों को मिलाकर शहर में कोरोनावायरस संक्रमितों का आंकड़ा 13 हजार के करीब पहुंच गया है। 4 नई मौतों के बाद कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 393 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में दी गई है।
ALSO READ: इंदौर : ठीक से मास्क नहीं लगाने पर 200 रुपए का जुर्माना, कलेक्टर ने कहा- लापरवाही से बढ़ रहे मामले
प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गाडरिया के अनुसार शहर में रविवार को 2994 कोरोना टेस्ट की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है, जिसमें 2693 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव जबकि 272 लोगों की ‍रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब इंदौर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 12 हजार 992 पर पहुंच गई है, जो शहरवासियों के लिए डराने वाली है।
ALSO READ: मध्य प्रदेश में Corona मामलों में आई तेजी, लापरवाही बनी कारण...
डॉ. पूर्णिमा के अनुसार रविवार को 1153 सैंपल स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुए हैं। अभी तक 2 लाख 13 हजार 422 कोरोना सैंपलों की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि 30 अगस्त तक प्राप्त रैपिड एंटीजन सैंपल की संख्या 10667 है। 
रविवार को शहर के विभिन्न अस्पतालों से 87 और मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 8934 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल विभिन्न अस्पतालों में 3665 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार चल रहा है।
लापरवाही पर लगेगा 200 रुपए का जुर्माना : इंदौर में कोरोना के बढ़ते मामलों का असली कारण लोगों की लापरवाही है। शहरवासी मास्क का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। इसी कारण जिला कलेक्टर मनीष सिंह ने आदेश दिए हैं कि जो भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों और कार्यस्थलों पर ठीक तरह से मास्क का इस्तेमाल करते नहीं मिलेगा, उस पर 200 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा।
 
अगस्त में इंदौर में कोराना के 5,544 मरीज मिले : इंदौर की आबादी करीब 35 लाख है। महज अगस्त महीने में (1 से 30 अगस्त) के बीच शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,544 मरीज सामने आए हैं। अब तक शहर में कोरोना से 393 मरीज अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं। रोजाना नए कोरोना विस्फोट ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra : जब धरती में समा गया पूरा ट्रक, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Haryana Election : AAP के प्रचार अभियान में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल, बोले- पूरा राज्य चाहता है परिवर्तन

Gaganyaan Mission को लेकर क्‍या है चुनौती, प्रक्षेपण से पहले ISRO चीफ ने दिया यह बयान

One Nation One Election : पूर्व CEC कुरैशी ने बताईं एक देश एक चुनाव की खूबियां और खामियां

महाराष्ट्र में MVA के बीच सीटों का बंटवारा, जानिए किसको मिलीं कितनी सीटें

अगला लेख
More