Bihar CoronaVirus Update: बिहार में कोरोना से 17 की मौत, सामने आए 2605 नए मामले

Webdunia
रविवार, 26 जुलाई 2020 (23:52 IST)
पटना। बिहार में तमाम उपायों के बावजूद जारी कोरोना विस्फोट में केवल पटना जिले में 620 समेत राज्य में संक्रमण के 2605 नए मामले की पुष्टि के बाद कुल पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 38919 हो गई वहीं 17 संक्रमित जान गंवा बैठे।
 
स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को बताया कि 25 जुलाई को 37 जिले में 1294 पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या के मामले में पटना जिला शीर्ष स्थान पर है। यहां 301 नए मामले पाए गए हैं। पटना में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6514 हो गई है, जो राज्य के कुल पॉजिटिव का 16.74 प्रतिशत है। इस जिले में अब तक सबसे अधिक 37 संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है।
 
इसके बाद मुजफ्फरपुर में 111, नालंदा में 97, गया और जमुई में 61-61, सुपौल में 60, रोहतास में 55, बेगूसराय में 45, दरभंगा में 43, मुंगेर में 36, नवादा में 34, वैशाली में 32, भागलपुर और समस्तीपुर में 28-28, जहानाबाद में 25, सारण में 23, भोजपुर में 22, बांका और पश्चिम चंपारण में 21-21, किशनगंज और पूर्णिया में 20-20, पूर्वी चंपारण में 18, शेखपुरा में 17, सीवान में 16, खगड़िया, मधुबनी और सीतामढ़ी में 14-14, अरवल और औरंगाबाद में 11-11, गोपालगंज, लखीसराय और मधेपुरा में आठ-आठ, शिवहर में छह, बक्सर में दो तथा कैमूर, कटिहार और सहरसा में एक-एक व्यक्ति के संक्रमण का शिकार होने की पुष्टि हुई है।
 
विभाग ने बताया कि 24 जुलाई एवं इससे पहले 1311 व्यक्ति संक्रमण की चपेट में आए हैं। इनमें पटना जिले में 319, भोजपुर में 80, सारण में 79, सहरसा में 54, गया में 51, बक्सर में 50, लखीसराय में 49, भागलपुर में 43, वैशाली में 42, रोहतास में 39, औरंगाबाद में 37, मधुबनी और पूर्णिया में 34-34, गोपालगंज, जमुई और समस्तीपुर 32-32 तथा किशनगंज में 31 व्यक्ति कोविड-19 का शिकार हुए हैं।
 
इसी तरह सीवान में 29, जहानाबाद में 24, कटिहार में 23, अरवल में 22, अररिया में 21, बेगूसराय में 19, कैमूर में 18, बांका और पश्चिम चंपारण में 17-17, मुजफ्फरपुर में 12, दरभंगा, मधेपुरा और नालंदा में आठ-आठ, मुंगेर में छह, शेखपुरा में पांच, खगड़िया में तीन, पूर्वी चंपारण, शिवहर तथा सीतामढ़ी में दो-दो व्यक्ति के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इनमें झारखंड के धनबाद के एक व्यक्ति की सैंपलिंग गया में की गई है।

विभाग ने बताया कि बिहार में कोरोना संक्रमित 17 लोगों की मौत होने से राज्य में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 249 हो गई है। पॉजिटिव मृतकों में भागलपुर में सबसे अधिक पांच, मुंगेर और पश्चिम चंपारण में दो-दो तथा औरंगाबाद, बक्सर, किशनगंज, नालंदा, नवादा, पटना, समस्तीपुर और सीतामढ़ी में एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। हालांकि विभाग से इस संबंध में विस्तृत जानकारी अप्राप्त है।
 
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व पटना जिले में संक्रमण से सबसे अधिक 36 लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं, भागलपुर में 20, गया में 14, रोहतास में 12, मुजफ्फरपुर में 11, दरभंगा और नालंदा में 10-10, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर और सारण में नौ-नौ, बेगूसराय और मुंगेर में आठ-आठ, भोजपुर, पश्चिम चंपारण और सीवान में सात-सात, खगड़िया और वैशाली चंपारण में पांच-पांच, अररिया, जहानाबाद, नवादा और पूर्णिया में चार-चार, कैमूर, कटिहार, किशनगंज और सीतामढ़ी में तीन- तीन, अरवल, औरंगाबाद, लखीसराय और मधुबनी में दो-दो तथा बांका, बक्सर, गोपालगंज, जमुई, मधेपुरा, सहरसा, शेखपुरा, शिवहर और सुपौल में एक-एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो चुकी है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

सभी देखें

नवीनतम

कौन हैं जस्टिस संजीव खन्ना जो डीवाई चंद्रचूड़ की जगह आज संभालेंगे चीफ जस्टिस का पदभार

Weather Updates: देश के अधिकांश भागों में होने लगा ठंड का एहसास, IMD का बारिश का अलर्ट

LIVE: अलर्ट! दुनिया में तीसरे विश्व युद्ध का खतरा, संघ के मोहन भागवत ने दी चेतावनी

LIVE: विमान में बम की झूठी धमकी, एक गिरफ्तार

बहराइच हिंसा में UP पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य साजिशकर्ता 5 साथियों के साथ गिरफ्तार

अगला लेख
More