Bihar CoronaVirus Update: बिहार में कोरोना से 17 की मौत, सामने आए 2605 नए मामले

Webdunia
रविवार, 26 जुलाई 2020 (23:52 IST)
पटना। बिहार में तमाम उपायों के बावजूद जारी कोरोना विस्फोट में केवल पटना जिले में 620 समेत राज्य में संक्रमण के 2605 नए मामले की पुष्टि के बाद कुल पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 38919 हो गई वहीं 17 संक्रमित जान गंवा बैठे।
 
स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को बताया कि 25 जुलाई को 37 जिले में 1294 पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या के मामले में पटना जिला शीर्ष स्थान पर है। यहां 301 नए मामले पाए गए हैं। पटना में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6514 हो गई है, जो राज्य के कुल पॉजिटिव का 16.74 प्रतिशत है। इस जिले में अब तक सबसे अधिक 37 संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है।
 
इसके बाद मुजफ्फरपुर में 111, नालंदा में 97, गया और जमुई में 61-61, सुपौल में 60, रोहतास में 55, बेगूसराय में 45, दरभंगा में 43, मुंगेर में 36, नवादा में 34, वैशाली में 32, भागलपुर और समस्तीपुर में 28-28, जहानाबाद में 25, सारण में 23, भोजपुर में 22, बांका और पश्चिम चंपारण में 21-21, किशनगंज और पूर्णिया में 20-20, पूर्वी चंपारण में 18, शेखपुरा में 17, सीवान में 16, खगड़िया, मधुबनी और सीतामढ़ी में 14-14, अरवल और औरंगाबाद में 11-11, गोपालगंज, लखीसराय और मधेपुरा में आठ-आठ, शिवहर में छह, बक्सर में दो तथा कैमूर, कटिहार और सहरसा में एक-एक व्यक्ति के संक्रमण का शिकार होने की पुष्टि हुई है।
 
विभाग ने बताया कि 24 जुलाई एवं इससे पहले 1311 व्यक्ति संक्रमण की चपेट में आए हैं। इनमें पटना जिले में 319, भोजपुर में 80, सारण में 79, सहरसा में 54, गया में 51, बक्सर में 50, लखीसराय में 49, भागलपुर में 43, वैशाली में 42, रोहतास में 39, औरंगाबाद में 37, मधुबनी और पूर्णिया में 34-34, गोपालगंज, जमुई और समस्तीपुर 32-32 तथा किशनगंज में 31 व्यक्ति कोविड-19 का शिकार हुए हैं।
 
इसी तरह सीवान में 29, जहानाबाद में 24, कटिहार में 23, अरवल में 22, अररिया में 21, बेगूसराय में 19, कैमूर में 18, बांका और पश्चिम चंपारण में 17-17, मुजफ्फरपुर में 12, दरभंगा, मधेपुरा और नालंदा में आठ-आठ, मुंगेर में छह, शेखपुरा में पांच, खगड़िया में तीन, पूर्वी चंपारण, शिवहर तथा सीतामढ़ी में दो-दो व्यक्ति के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इनमें झारखंड के धनबाद के एक व्यक्ति की सैंपलिंग गया में की गई है।

विभाग ने बताया कि बिहार में कोरोना संक्रमित 17 लोगों की मौत होने से राज्य में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 249 हो गई है। पॉजिटिव मृतकों में भागलपुर में सबसे अधिक पांच, मुंगेर और पश्चिम चंपारण में दो-दो तथा औरंगाबाद, बक्सर, किशनगंज, नालंदा, नवादा, पटना, समस्तीपुर और सीतामढ़ी में एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। हालांकि विभाग से इस संबंध में विस्तृत जानकारी अप्राप्त है।
 
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व पटना जिले में संक्रमण से सबसे अधिक 36 लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं, भागलपुर में 20, गया में 14, रोहतास में 12, मुजफ्फरपुर में 11, दरभंगा और नालंदा में 10-10, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर और सारण में नौ-नौ, बेगूसराय और मुंगेर में आठ-आठ, भोजपुर, पश्चिम चंपारण और सीवान में सात-सात, खगड़िया और वैशाली चंपारण में पांच-पांच, अररिया, जहानाबाद, नवादा और पूर्णिया में चार-चार, कैमूर, कटिहार, किशनगंज और सीतामढ़ी में तीन- तीन, अरवल, औरंगाबाद, लखीसराय और मधुबनी में दो-दो तथा बांका, बक्सर, गोपालगंज, जमुई, मधेपुरा, सहरसा, शेखपुरा, शिवहर और सुपौल में एक-एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो चुकी है। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: संसद में अडाणी मामले में मचेगा घमासान, कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक से पहले की यह मांग

संभल में भारी तनाव, मस्जिद सर्वे के लिए आई टीम पर हमला, क्षेत्र छावनी में तब्दील

एक दिन में गिन गए 64 करोड़ वोट, भारतीय इलेक्शन सिस्टम के फैन हुए मस्क

केशव प्रसाद मौर्य का दावा, 2047 तक सत्ता में नहीं आएगी सपा

पीएम मोदी ने बताया, युवा कैसे निकाल रहे हैं समस्याओं का समाधान?

अगला लेख
More