ऋषिकेश। उत्तराखंड के ऋषिकेश में उस समय हड़कंप मच गया जब टाटा ग्रुप के 5 सितारा होटल ताज में 26 कर्मचारी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए।
नरेन्द्रनगर की उपजिलाधिकारी युक्ता मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि ताज होटल में जांच के लिए अभी और लोगों के भी नमूने लिए जा रहे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद कोविड 19 से पीडित लोगों को पृथक-वास में रखा जाएगा और ताज होटल को संक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई होगी। उसके बाद ताज ऋषिकेश को अतिथियों के लिए फिर से खोल दिया जाएगा। फिलहाल होटल में कोई अतिथि नहीं है।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में गुरुवार को 200 नए मामले सामने आए। कुंभनगरी हरिद्वार में 71 नए मामले सामने आए, देहरादून में 63 मरीज मिले हैं।