Bihar Coronavirus Update : बिहार में सामने आए 2247 नए मामले, 3082 ने दी Corona को मात, 80% के पार पहुंचा रिकवरी रेट

Webdunia
रविवार, 23 अगस्त 2020 (23:54 IST)
पटना। बिहार (Bihar) में पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव के 2247 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 3082 लोग स्वस्थ भी हुए जिससे राज्य में संक्रमण से स्वस्थ होने की दर भी बढ़कर 80.60 प्रतिशत हो गई है।
 
स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह, सूचना एवं जनसंपर्क सचिव अनुपम कुमार और अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार ने रविवार को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के संबंध में अद्यतन जानकारी साझा करते हुए कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2247 नए मामले सामने आए हैं।

इसी दौरान 3082 लोग स्वस्थ भी हुए हैं, जिससे संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 98454 हो गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह बिहार में संक्रमण से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 80.60 प्रतिशत हो गई है जो राष्ट्रीय औसत से लगभग 5.6 प्रतिशत अधिक है।

सिंह ने कहा कि वर्तमान में बिहार में कोरोना संक्रमण के 23,091 एक्टिव मरीज हैं। उन्होंने कहा कि 22 अगस्त को 1,01,036 सैंपल्स की जांच की गई है और अब तक की गई कुल जांच की संख्या 24,32,497 है। सूचना एवं जनसंपर्क सचिव अनुपम कुमार के अनुसार कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार नियमित समीक्षा कर समुचित कार्रवाई कर रही है।

उन्होंने कहा कि कोरोना जांच में भी तेजी से आई है और अब प्रतिदिन एक लाख से ऊपर जांच की जा रही है। कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। कुमार ने कहा कि रोजगार सृजन पर सरकार का पूरा ध्यान है और लॉकडाउन अवधि से लेकर अभी तक 5 लाख 58 हजार 732 योजनाओं के अंतर्गत 13 करोड़ 85 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है।
 
 अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेन्द्र कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों और नए दिशा-निर्देशों का पालन करने में अवरोध उत्पन्न करने को लेकर 4 कांड दर्ज किए गए हैं और किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

इस दौरान 774 वाहन जब्त किए गए हैं और 16 लाख 48 हजार 200 रुपए की राशि जुर्माने के रुप में वसूल की गई है। इस प्रकार 1 अगस्त से अब तक 63 कांड दर्ज किए गए हैं और 104 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है। कुल 15,532 वाहन जब्त किए गए हैं और 4 करोड़ 1 लाख 98 हजार 70 रुपए जुर्माने के रूप में वसूल किए गए हैं।

कुमार ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 3,810 व्यक्तियों से 1 लाख 90 हजार 500 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है। इस प्रकार 1 अगस्त से अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 1,14,345 व्यक्तियों से 57 लाख 17 हजार 250 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: विमान में बम की झूठी धमकी, एक गिरफ्तार

बहराइच हिंसा में UP पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य साजिशकर्ता 5 साथियों के साथ गिरफ्तार

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

अयोध्या में 35 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने की 14 कोसी परिक्रमा

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

अगला लेख
More