इंदौर। शहर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना वायरस से 2 और लोगों की मृत्यु हो गई।
इस तरह शहर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 32 पर पहुंच गया है। हालांकि अच्छी बात यह है पॉजिटिव मरीज भी ठीक हो रहे हैं।
देश का सबसे स्वच्छ शहर कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बन गया है। मध्यप्रदेश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 549 मामले सामने आ चुके हैं।
इनमें से 40 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। इंदौर में 298 पॉजिटिव केस में से 32 की मौत हो चुकी है जबकि 39 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।