इंदौर में Corona के 181 नए मरीज मिले, संक्रमितों का आंकड़ा 11 हजार के नजदीक

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 22 अगस्त 2020 (02:43 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश के सबसे सुंदर महानगर इंदौर (Indore news) में कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी में लगातार इजाफा हो रहा है और बड़ी संख्या में नए मरीजों का मिलना बदस्तूर जारी है। शुक्रवार को 181 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 11 हजार के नजदीक पहुंच गया है। 3 नई मौतों के बाद कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 356 हो गई है। यह जानकारी मेडिकल बुलेटिन में दी गई।
 
प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गाडरिया के अनुसार शहर में 1657 कोरोना टेस्ट की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है, जिसमें 1441लोगों की रिपोर्ट निगेटिव जबकि 181 लोगों की ‍रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब इंदौर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 हजार 967 हो गई है।
 
डॉ. पूर्णिमा के अनुसार शुक्रवार को 1657 सैंपल स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुए हैं। अभी तक 1 लाख 91 हजार 332 कोरोना सैंपलों की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है। विभिन्न अस्पतालों से 90 और मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 7524 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल विभिन्न अस्पतालों में 3087 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार चल रहा है।
जारी रहेगा रात का कर्फ्यू : जिला प्रशासन ने  कहा कि फिलहाल रात का कर्फ्यू जारी रहेगा। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के तहत देश के अधिकांश शहरों में रात का कर्फ्यू हटा लिया गया है लेकिन इंदौर में बड़ी संख्या में मिल रहे लगातार कोरोना मरीजों के कारण रात का कर्फ्यू जारी रहेगा। सांसद शंकर लालवानी के अनुसार कर्फ्यू में सख्ती नहीं बरती जा रही है लेकिन इसे जारी रखना जरूरी है।
 
गणेश चतुर्थी पर सतर्कता : 22 अगस्त को घर घर में गणेश जी विराजने वाले हैं। कोरोना के कारण सार्वजनिक स्थलों पर गणेश की मूर्ति की स्थापना नहीं होगी। इंदौर में यूं भी गणेश चतुर्थी का विशेष महत्व रहा है। इस बार पुणे के दगडू सेठ और मुंबई के लालबाग के राजा की प्रतिकृति महाराष्ट्र से आई हैं, जो बड़ी संख्या में बिक भी गई। गणेश प्रतिमाओं की बिक्री के लिए शहर में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड में मतदान का उत्साह, पहले 2 घंटे में 13 फीसदी वोटिंग

विजयपुर उपचुनाव में वोटिंग शुरू होते ही कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी नजरबंद, कांग्रेस के कई बड़े नेता गिरफ्तार

तेलंगाना में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल डीजल के नए दाम जारी, जानें क्या हैं आपके नगर में भाव

Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी भागों में बढ़ी ठंड, दिल्ली एनसीआर में कैसा है मौसम

अगला लेख
More