इंदौर। इंदौर में आज फिर एक नई मुस्कान बिखेरती हुई सुखद खबर आई, जब यहां कोरोना के 16 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को सकुशल चले गए। सफल उपचार के पश्चात इनमें से 12 मरीजों को अरबिंदो अस्पताल से तथा 4 मरीजों को MRTB अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज मरीजों में इंदौर के 11 बड़वानी जिले के 3 तथा खरगोन जिले के 2 मरीज शामिल हैं।
कोरोना को परास्त कर स्वस्थ हुए मरीजों को भावभीनी बिदाई दी गई। कोरोना को हराने वाले मरीजों ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी ऐसी सेवा की गई कि हम बयां करते हुए नि:शब्द हो गए हैं। हमारी देखभाल और सेवा के लिए कोई भी शब्द नहीं हैं।
आज मैं नि:शब्द हूं : गुरुकृपा कॉलोनी में रहने वाले 55 वर्षीय सुनील कुमार कापड़िया ने अपनी भावनाएं रूंधे गले से व्यक्त करते कहा कि मुझे अस्पताल में बहुत अच्छा वातावरण मिला। डॉक्टरों, नर्सों, सेवा स्टॉफ आदि का बहुत अच्छा सहयोग मिला। मुझे ठीक करने में इनके द्वारा जो सहयोग किया गया, उसके लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है, आज में नि:शब्द हूं।
इसी तरह के कुछ विचार सेंधवा की रहने वाली सुल्ताना के भी हैं। उनका कहना है कि मेरे उपचार में कोई कसर नहीं रखी गयी। मैं आज ठीक होकर अपने घर जा रही हूं। मैं लोगों से अपील करती हूं कि वे अपने घरों में ही रहें। मेरी 7 वर्ष की बच्ची भी यहां भर्ती है। सब लोग उसके जल्दी स्वस्थ होने की दुआएं करें।
चिकित्सकों और स्टॉफ को नई शक्ति और ऊर्जा मिले : विद्या पैलेस छोटा बांगड़दा में रहने वाले राजेश गुप्ता का कहना है कि चिकित्सकों और अन्य स्टॉफ ने हमें बहुत सहयोग दिया। अस्पताल में जब हम थे तो उसके सम्मान में बिस्तर से उठ जाते थे। गुप्ता ने ईश्वर से प्रार्थना की, जिन चिकित्सकों और स्टॉफ ने उनकी स्वस्थ्य होने में मदद की है, उन्हें नई शक्ति और ऊर्जा प्रदान करे।
आशा की नई किरण लेकर लौटे स्वस्थ हुए मरीज : संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने बताया है कि कोरोना को परास्त करके रविवार को डिस्चार्ज हुए सभी मरीज आशा की नई किरण साथ लेकर नई जिंदगी की शुरुआत के लिए रवाना हुए हैं। अरबिंदो से जिन लोगों को डिस्चार्ज किया उनमें फरहा खान, सुनील कुमार कापड़िया, आलिया अंसारी, फयाज अंसारी, राजेश गुप्ता, अब्बा अली आरिफ, अनास हनीफ, मोहम्मद युसूफ, कान्हा वर्मा, सेंधवा के अनास, अयाज और सुल्ताना शामिल हैं।
इसी तरह मनोरमा राजे टीबी (MRTB) अस्पताल से जिन्हें डिस्चार्ज किया गया, उनमें इंदौर के रामचरण हजारीलाल, असलम कासम खान तथा खरगोन जिले के कसरावद की सीमा कुशवाह तथा तबस्सुम मुबारिक शामिल हैं।